Kabaddi Player Bhavna Thakur : कबड्डी में विश्वविजेता बनने के बाद अपने घर पहुंचीं भावना ठाकुर ने न्यूज 18 से खास बातचीत में अपना मलाल जाहिर किया. कहा कि उनका 11 वर्षों का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा. कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं कि कबड्डी को अलविदा कह दिया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाली मंडी की पहली खिलाड़ी हैं.
भावना ने बताया कि कबड्डी का 11 वर्षों का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा. 2014 में शुरूआत के कुछ समय बाद ही जूनियर नेशनल खेल लिया, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं कि भावना ने कबड्डी को अलविदा कह दिया. मंडी जिला कबड्डी संघ के नेत्र सिंह और प्रेम ठाकुर भावना के घर जा पहुंचे. दोनों ने पिता प्रेम सिंह की मदद से भावना से बात की और उन्हें दोबारा खेलने के लिए प्रेरित किया. देवता की कसम भी दिलाई कि वो खेलना नहीं छोड़ेंगी. उसके बाद भावना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भावना बताती हैं कि आज वर्ल्डकप जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. अब उनका अगला टारगेट एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना है.
हमें भी सम्मान दे सरकार
भावना ने बताया कि क्रिकेट विजेता खिलाड़ियों को सरकार ने करोड़ों के इनाम और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. उन्हें फोन करके बधाई दी जबकि हमें सोशल मीडिया पर बधाई दी गई. इस बात का मलाल तो है लेकिन उम्मीद है कि सरकार हमें भी वही मान-सम्मान देगी. युवाओं को संदेश देते हुए भावना ने कहा कि कभी भी अपने लक्ष्य से न भटकें. यदि असफलता मिलती भी है तो संघर्ष करते रहें. एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. मुझे खुद 11 वर्षों बाद सफलता मिली है.
ये भी उसी मान कीं हकदार
मंडी जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर ने कहा कि आज सरकारों को सभी खिलाड़ियों को एक समान नजर से देखने की जरूरत है. भावना ठाकुर ने भारत को विश्वकप जीताने में अपनी अहम योगदान दिया है, इसलिए यह भी उसी मान-सम्मान की हकदार हैं, जो दूसरे विश्वविजेताओं को दिया जा रहा है. मंडी जिला कबड्डी संघ हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में लगा रहता है. बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाली भावना पहली खिलाड़ी हैं. भविष्य में हम ऐसे और खिलाड़ी तैयार करने पर पूरा ध्यान देंगे.
About the Author
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें


