MS Dhoni Farmhouse: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे से पहले टीम इंडिया के खिलाफ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर डिनर के लिए पहुंचे. डिनर पार्टी में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी उनके फार्महाउस पर गए. रांची में धोनी का एक आलीशान फार्महाउस है. ऐसे में आइए जानते हैं कैप्टन कूल माही के उस साम्राज्य के बारे में जहां वह राजा की तरह रहते हैं.
कैप्टन कूल माही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने होमटाउन रांची में ही रहते हैं. रांची में उनका एक आलीशान फार्म हाउस है. भारतीय टीम जब भी रांची में क्रिकेट मैच खेलने पहुंचती हैं तो धोनी खिलाड़ियों को अपने घर पर जरूर बुलाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं रांची में स्थिति धोनी के उस फार्म हाउस के बारे में जो किसी साम्राज्य से कम नहीं है.
धोनी के फार्म हाउस का नाम कैलाशपति
महेंद्र सिंह धोनी रांची के जिस फार्म हाउस में रहते हैं उसका नाम कैलाशपति है. धोनी ने अपना ये फार्म हाउस रांची शहर के रिंग रोड के पास बनवाया है जो सिमलिया इलाके में पड़ता है. फार्म हाउस करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है और इस पूरे फार्म हाउस को तैयार में होने में करीब 3 साल से अधिक का समय लगा. धोनी के इस फार्म हाउस में लग्जरी लेकर देसी ठाठ-बाट जैसी तमाम तरह सुख-सुविधाएं उपलब्ध है.
100 से करीब मोटरसाइकिल और कार के लिए गैराज
महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो बहुत साधरण रहना पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें मोटर बाइक का बहुत शौक है. उनके पास एक से बढ़कर बाइक की कलेक्शन है. चाहें वो सुपरबाइक हो या फिर विटेंज कलेक्शन. धोनी खुद से अपनी बाइक की देखभाल करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने कैलाशपति फार्म हाउस में एक विशाल गैराज बनवाया है, जिसमें करीब 100 से ज्यादा बाइक पार्क्ड है. इसके अलावा धोनी के फार्म हाउस में एक से एक लग्जरी कारों का काफीला लगा रहता है.
स्विमिंग पूल लेकर क्रिकेट टर्फ और जिम
देसी टच के होने के बावजूद धोनी के फार्म हाउस में वो तमाम तरह की आधुनिक चीजें तो जो किसी विला और लग्जरी सुइट में होता है. धोनी के इस फार्म हाउस में एक शानदार स्वमिंग पूल है. इसके अलावा उन्होंने फिटनेस के लिए अपने फार्म हाउस में ही एक बेहतरीन और हाईटेक जिम भी बनवाया है. इन सब चीजों के अलावा धोनी भला क्रिकेट से कैसे दूर रह सकते हैं, ऐसे में उन्होंने अपने फार्म हाउस के एक हिस्से में एक बेहतरीन टर्फ भी बनवाया है, जहां पर वे क्रिकेट प्रैक्टिस करते हैं. धोनी को अपने साम्राज्य में रहना इतना पसंद है कि वह अपने फार्म हाउस में ही ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं, जिसमें वह फल और सब्जियां भी उगाते हैं.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें


