कनाडा के डेल्टा सिटी में लुधियाना के गुज्जरवाल की मनदीप कौर ग्रेवाल के देवर ने पहले उसकी कार का एक्सीडेंट करवाया और फिर कार को आग लगा दी। कार को आग लगने से मनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 26 अक्टूबर की है। कनाडा पुलिस ने देवर के खिलाफ एफआई
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, 22 अक्टूबर को भी मनदीप कौर की कार का एक्सीडेंट हुआ था। हालांकि उस एक्सीडेंट में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ और उसकी कार आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। परिवार को शक है कि 22 अक्टूबर को जो एक्सीडेंट हुआ था, वह भी साजिश के तहत ही किया गया था। हालांकि कनाडा पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
मनदीप के पिता कुछ दिन पहले उसकी अस्थियां लेकर कनाडा से लुधियाना आए। परिजनों ने दो दिन पहले ही उसकी अस्थियां पूरे धार्मिक रिवाज के साथ श्री कीरतपुर साहिब में जल प्रवाहित कर दीं। परिवार बेटी की मौत के बाद अभी सदमे में है।
दैनिक भास्कर एप की टीम मनदीप के गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें तो तब यकीन हुआ, जब पिता उसकी अस्थियां लाए। वहीं मनदीप की यह दूसरी शादी थी। पढ़िए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट…
मनदीप कौर के घर के पास ग्रामीण मिले, लेकिन किसी ने बात नहीं थी।
मनदीप की हत्या पर गांव में कोई बात करने को राजी नहीं…
- पिता अस्थियां लाए तो मौत का यकीन हुआ: मनदीप कौर की मौत की सूचना मिलने के बाद गुज्जरवाल गांव में मातम छाया हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि जब उसकी मौत की सूचना मिली तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। लोगों को तब विश्वास हुआ जब उसके पिता उसकी अस्थियां लेकर आए।
- घर में लगा ताला, कोई बोलने को तैयार नहीं: मनदीप कौर के पिता व मां शनिवार को कहीं गए हुए थे। दैनिक भास्कर ऐप टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गुज्जरवाल गांव पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा हुआ था। गांव के लोग उसकी मौत से सदमे में तो हैं, लेकिन मौत के कारणों के बारे में कोई भी कुछ नहीं बता रहा है। यहीं नहीं गांव के लोग कैमरे के सामने भी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे।
- अकेली रहती है मनदीप की मां: मनदीप कौर के पिता के चाचा दयाल सिंह ने बताया कि मनदीप कौर की मां लुधियाना के गुज्जरवाल स्थित घर में अकेली रहती हैं। उसका भाई और पिता कनाडा में ही रहते हैं। मनदीप कौर अलग शहर में रहती थी और उसका भाई व पिता अलग शहर में रहते थे।
- पिता ने कहा- सिर्फ एक्सीडेंट बताना: जब उसकी मौत हुई तो उसके पिता जगदेव सिंह ने उन्हें फोन पर सूचना दी और कहा कि उसकी मां को पहले यह बताना कि उसका एक्सीडेंट हुआ है और उसकी हालत खराब है। कुछ समय बाद उसे मौत की सूचना देना। दयाल सिंह ने बताया कि उसकी मां तब से रो रही है।
- ग्रामीणों को समझ नहीं आ रहा, हत्या क्यों की?: गुज्जरवाल के गुरुद्वारा साहिब के पास बैठे बुजुर्गों ने कहा कि बेटी बहुत होनहार थी। वह किला रायपुर के ननकाना साहिब स्कूल में पढ़ी है और अंग्रेजी बहुत अच्छी बोलती थी। इसीलिए वो विदेश चली गई। अब उसकी हत्या क्यों की गई, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है? उनका कहना है कि गांव ने एक होनहार बेटी खो दी है।

जानिए मनदीप कौर पहली बार कब और कैसे पहुंची कनाडा…
- कनाडा जाने से पहले हुई थी मनदीप कौर की शादी: मनदीप कौर ने 12वीं कक्षा के बाद IELTS पास किया। वह विदेश जाना चाहती थी, लेकिन उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो विदेश जाने का खर्च उठाते। 2018 में उन्होंने बेटी का रिश्ता किया और शादी की। ससुराल वालों ने उसे आगे की पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा भेज दिया।
- कनाडा पहुंची तो पहले पति व फिर सास ससुर बुलाए कनाडा: कनाडा में पढ़ाई करने के दौरान ही उसने अपने पति को कनाडा बुलाया। पढ़ाई पूरी हुई तो उसे कनाडा की PR मिल गई। उसके बाद उसके पति को भी PR मिल गई। फिर उसने अपने सास-ससुर को भी वहां बुला लिया और उनकी भी पीआर हो गई।
- पति को तलाक देकर कनाडा में रहने लगी अकेले: मनदीप कौर ने कुछ समय बाद पति को तलाक दे दिया और वहीं पर रहने लगी। तब तक मनदीप कौर की पीआर होने के साथ वो जॉब करने लगी थी। वह अकेले रहते हुए कनाडा में जॉब करती रही।
- पहले भाई फिर पिता को बुलाया कनाडा: मनदीप कौर ने फिर अपने भाई हैरी को स्टडी वीजा पर कनाडा बुलाया। भाई के आने के बाद उसने पिता जगदेव सिंह को वर्क वीजा पर कनाडा बुलाया। उसका भाई अभी वहां पर स्टडी कर रहा है और पिता एक कंपनी में काम करते हैं। अभी दोनों की पीआर नहीं हुई है।

शादी के बाद अपने पति अनमोल सिंह व सास ससुर के साथ मनदीप कौर।
जानिए अनमोल सिंह से कैसे हुई मनदीप कौर की दूसरी शादी
- अनमोल से कनाडा में मिली थी मनदीप कौर: मनदीप कौर के गांव में रहने वाले पारिवारिक जनों का कहना है कि वह कनाडा में जॉब करती थी। जॉब करते हुए उसकी पहचान अनमोल सिंह व उसके छोटे भाई गुरजोत सिंह से हुई। अनमोल व गुरजोत दोनों लुधियाना के सिधवां बेट के नजदीकी गांव लोधीवाल के रहने वाले थे।
- नजदीकियां बढ़ी तो शादी का फैसला किया: कनाडा में मनदीप कौर की अनमोल से नजदीकियां बढ़ी और उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने फैसला किया कि लुधियाना जाकर पहले सगाई करेंगे और बाद में शादी करेंगे।
- मार्च में इंगेजमेंट करने आए थे लुधियाना: गुज्जरवाल में रहने वाले मनदीप कौर के परिजनों का कहना है कि मनदीप कौर व अनमोल सिंह मार्च में सगाई करने लुधियाना आए थे। दोनों का इरादा उस समय सिर्फ सगाई का था, इसलिए मनदीप कौर के पिता जगदेव सिंह कनाडा से लुधियाना नहीं आए। इसी बीच रिश्तेदारों ने उन्हें शादी करने के लिए कह दिया।
- शादी के 15 दिन बाद गए कनाडा: दोनों की शादी 7 मार्च 2025 को धूमधाम से हुई। मनदीप कौर व अनमोल सिंह शादी के 15 दिन बाद ही कनाडा चले गए थे। उनके साथ उनका भाई गुरजोत सिंह भी कनाडा चला गया था। जबकि मनदीप कौर के सास-ससुर सिधवां बेट के लोधीवाल गांव में ही रह रहे थे।
- शादी के बाद लुधियाना नहीं लौटी मनदीप: मार्च में शादी के बाद जब मनदीप कौर कनाडा गई तो उसके बाद वह दोबारा लुधियाना नहीं आई। परिवार के लोगों का कहना है कि इस शादी को लेकर वह बहुत खुश थी। दोनों ने शादी धूमधाम से की थी। दोनों परिवारों में भी खुशी का माहौल था।
- हत्या से 15 दिन पहले ही सास-ससुर पहुंचे कनाडा: मनदीप कौर की हत्या 26 अक्टूबर को हुई, जबकि उसके सास-ससुर लुधियाना से 11 अक्टूबर को कनाडा पहुंचे थे। सास-ससुर, पति व देवर सभी कनाडा के डेल्टा शहर में एक ही घर में रह रहे थे। अचानक देवर गुरजोत सिंह ने कार एक्सीडेंट में मनदीप कौर की हत्या कर दी।


