Law College Rape Case: लॉ छात्रा से रेप केस में कोलकाता पुलिस का बड़ा कदम, नहीं बचेंगे दरिंदे, अभी तक 4 गिरफ्तार – law college rape case updates Kolkata police detective branch 4 main accused arrested west bengal mamata banerjee government
Law College Rape Case: कोलकाता में लॉ कॉलेज की एक छात्रा से रेप के मामले में लगातार नया अपडेट सामने आ रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है.
कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस मामले की जांच अब जासूसी विभाग को सौंप दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस की जांच जासूसी विभाग को सौंपी गई
इस मामले में तीन मुख्य आरोपी समेत अभी तक 4 हो चुके हैं अरेस्ट
मामला सामने के आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी से बढ़ा विवाद
Law College Rape Case: कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग (डीडी) दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित कॉलेज परिसर में पिछले सप्ताह एक लॉ छात्रा के साथ हुए रेप की जांच अपने हाथ में ले ली है. इस मामले में स्थानीय कस्बा पुलिस थाने ने जांच शुरू की थी. पुलिसकर्मियों ने 25 जून की शाम को अपराध होने के तुरंत बाद पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर मामले के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. बाद में मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया. हालांकि, शहर पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच का प्रभार जासूसी विभाग को सौंपने का फैसला किया.
जासूसी विभाग के अधिकारियों ने मामले के तीन मुख्य आरोपियों मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय के खिलाफ नई धाराएं जोड़कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुरू में उनपर बलात्कार की धाराएं लगाई गई थीं. हालांकि, जासूसी विभाग द्वारा जांच अपने हाथ में लेने के बाद तीनों आरोपियों पर अपहरण और हथियारों से चोट पहुंचाने से संबंधित धाराएं भी लगाई गईं. लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र मोनोजीत की पहचान बलात्कार के अपराध में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की गई है, जबकि अहमद और मुखोपाध्याय की पहचान अपराध के सूत्रधार के रूप में की गई है.
चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
इस मामले में गिरफ्तार किया गया चौथा व्यक्ति कस्बा स्थित लॉ कॉलेज कैंपस में तैनात सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी है. 25 जून की शाम को पीड़िता द्वारा अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना के तुरंत बाद पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, बनर्जी की पहचान उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के अपराध के ‘एकमात्र असहाय गवाह’ के रूप में की गई है. कोलकाता की एक निचली अदालत ने मंगलवार को मनोजीत, अहमद और मुखोपाध्याय की पुलिस हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ा दी. निचली अदालत ने बनर्जी की पुलिस हिरासत भी 4 जुलाई तक बढ़ा दी. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है.
आरजी कर के बाद दूसरा बड़ा मामला
पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना के करीब 10 माह बाद कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. इस घटना के साथ ही एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. छात्रा ने आरोप लगाया है कि दक्षिण कोलकाता स्थित लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों में से 2 कॉलेज के वर्तमान छात्र हैं और एक कॉलेज का पूर्व छात्र है. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें