
SBI Solar Project : देश के सबसे बड़े सरकारी एसबीआई ने अगले 2 वित्तवर्ष में 40 लाख घरों को सोलर एनर्जी से लैस करने की योजना बनाई है. बैंक का कहना है कि इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल और उपकरण लगाए जा…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- एसबीआई 40 लाख घरों में सोलर पैनल लगाएगा.
- योजना का लक्ष्य 2026-27 तक पूरा करना है.
- परियोजना से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने बड़ा प्लान बनाया है. बैंक का कहना है कि अगले 2 साल में ही वह देश के 40 लाख घरों को बिना बिजली के ही रौशन करने की तैयारी में है. एसबीआई ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना बनाई है. इसके तहत एसबीआई लाखों घरों की छतों पर सोलर एनर्जी के लिए उपकरण लगाएगा.
70 साल पूरे करने पर हुई घोषणा
एसबीआई ने यह घोषणा अपनी स्थापना के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की है. बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका कृषि ऋण 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. इसके अलावा बैंक ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 610.8 करोड़ रुपये खर्च किए, जो 94 आकांक्षी जिलों तक पहुंचे. इन प्रयासों में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय स्थिरता शामिल है.
सीएसआर परियोजनाओं में कावेरी घाटी में नौ लाख पेड़ लगाने और वंचित छात्रों तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायता भी शामिल है. बैंक नए युग के व्यवसायों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, ई-मोबिलिटी, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, कार्बन उत्सर्जन में कमी और स्मार्ट अवसंरचना में वित्तपोषण के लिए उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित कर रहा है.
सरकार से अलग होगी योजना
एसबीआई की सोलर रूफ टॉप योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से अलग होगी. सरकार ने इस योजना के तहत देशभर के 1 करोड़ घरों में सौर ऊर्जा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जबकि एसबीआई की सोलर रूफटॉप योजना का मकसद देशभर के 40 लाख घरों तक सोलर एनर्जी को पहुंचाने का है. बैंक का कहना है कि इस परियोजना के जरिये पारंपरिक बिजली की खपत और प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता को घटाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.