
Changes From July 1 : देशभर में आज से कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और खर्चों पर पड़ेगा. इनमें पैन कार्ड से लेकर बैंकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- आज से रेल किराये में वृद्धि हो गई है.
- जीएसटी से जुड़ा नया नियम भी लागू हुआ है.
- क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदल गया है.
नई दिल्ली. आज से नया महीना यानी जुलाई 2025 शुरू हो गया है. यह महीना अपने साथ कुछ बदलाव लेकर भी आया है. आज से कुछ नए वित्तीय नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर हो सकता है. इनमें पैन कार्ड से लेकर बैंकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, एटीएम और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आज से क्या-क्या बदलाव हो गए हैं.
तत्काल टिकट के लिए आधार जरूरी
पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हो गया है. यह नियम भी आज से ही लागू हुआ है. इससे पहले आप किसी भी वैध दस्तावेज या जन्म प्रमाणपत्र के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते थे.
क्रेडिट कार्ड के नए नियम
1 जुलाई से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदल जाएंगे. HDFC क्रेडिट कार्ड की पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप से करने पर लोगों को 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा. वहीं यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी चार्ज लगेगा. यूजर्स अगर इस कार्ड से Dream11, Rummy Culture, MPL और Junglee Games जैसे प्लेटफॉर्म पर महीने में 10 हजार रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 फीसदी की लेवी लगाई जाएगी.डिजिटल वॉलेट जैसे PayTM, Mobikwik, Freecharge अथवा Ola Money पर महीने में 10 हजार रुपये से ज्यादा की रकम अपलोड करता है तो उस अधिक राशि पर 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा.
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
1 जुलाई से ICICI बैंक के एटीएम से संबंधित नियम भी बदलने वाले हैं. अब ग्राहकों को इस बैंक का एटीएम इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है. नए नियमों के अनुसार, लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का चार्ज लगेगा. वहीं एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन 5 मिलेंगे. मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 ट्रांजेक्शन होगा. सिर्फ बैंलेंस चेक करते हैं या गैर वित्तीय काम करते हैं तो फिर उस पर 8.5 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.