
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो साल पहले 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के बावजूद, अब भी 6,099 करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में मौजूद हैं. मई 2023 में नोट वापसी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 98…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- दो साल बाद भी ₹6,099 करोड़ के 2000 रुपये के नोट बाजार में बाकी.
- अब तक 98.29% नोट वापस आ चुके हैं: RBI.
- 19 RBI कार्यालयों और डाक से अब भी जमा कर सकते हैं नोट.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा को दो साल बीत चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस मूल्यवर्ग के अभी भी 6,099 करोड़ रुपये के नोट बाजार में मौजूद हैं. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों ने इस बात की पुष्टि की, जो देश भर के लोगों और अर्थशास्त्रियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. यह आंकड़ा उस वक्त और चौंकाने वाला लगता है, जब RBI ने दो साल पहले इस नोट को हटाने की शुरुआत की थी, जिसके पीछे कालेधन और नकली नोटों पर अंकुश लगाने का मकसद था.
कितने नोट लौटे, कितने बचे?
जब 19 मई, 2023 को इस नोट को वापस लेने की घोषणा हुई थी, उस वक्त देश में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट चलन में थे. दो साल के भीतर इनमें से 98.29% नोट वापस आ चुके हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसका मतलब है कि केवल 1.71% नोट, यानी करीब 6,099 करोड़ रुपये का हिस्सा, अब भी लोगों के पास या बाजार में बचा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये नोट या तो भूल गए कोनों में पड़े हैं, या फिर कुछ लोग इन्हें जमा करने से हिचकिचा रहे हैं.
नोट जमा करने की सुविधा: अब भी मौका
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.