
माइक्रोसॉफ्ट ने एआई आधारित पुनर्गठन के तहत 9,000 कर्मचारियों की छंटनी की है, जो 2025 में तीसरी बार की गई बड़ी कटौती है. इस छंटनी का असर सेल्स और गेमिंग यूनिट पर पड़ा है, जबकि कंपनी इसे बाजार में प्रतिस्पर्धी बन…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- माइक्रोसॉफ्ट ने 9,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जो 2025 में तीसरी बड़ी कटौती है.
- CEO सत्य नडेला ने इसे “पुनर्गठन आधारित निर्णय” बताया, न कि प्रदर्शन आधारित.
- टेक सेक्टर में 2025 में अब तक 63,823 से ज्यादा नौकरियां जा चुकी हैं.
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भेजे गए नोटिस के अनुसार, यह छंटनी मुख्य रूप से सेल्स विभाग और Xbox वीडियो गेम बिजनेस को प्रभावित करेगी. कंपनी ने बयान में कहा है कि यह कदम संगठनात्मक पुनर्गठन का हिस्सा है, ताकि बदलते बाजार में कंपनी खुद को बेहतर ढंग से ढाल सके.
तकनीकी क्षेत्र में छंटनी का दौर जारी
सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं, बल्कि दूसरी बड़ी टेक कंपनियां भी इसी रास्ते पर हैं. चिप निर्माता इंटेल ने भी हाल ही में कैलिफोर्निया के अपने मुख्यालय से 107 कर्मचारियों को हटाया है. यह छंटनी उसकी ऑटोमोटिव चिप यूनिट को पूरी तरह बंद करने के निर्णय के साथ जुड़ी है. कंपनी ने यह जानकारी कैलिफोर्निया सरकार को “WARN” अधिनियम के तहत दी है.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.