
भारतीय मूल के उद्यमी-निवेशक बालाजी श्रीनिवासन ने सिंगापुर के पास एक टापू खरीदकर वहां एक अनोखा डिजिटल देश बनाने की शुरुआत की है. उनका मकसद है कि स्टार्टअप फाउंडर, टेक एक्सपर्ट और क्रिएटिव लोगों के लिए एक ऐसा समु…और पढ़ें

द नेटवर्क स्कूल स्कूल सितंबर 2024 में शुरू हुआ और इसमें लोग 3 महीने के लिए उस आईलैंड पर रहकर पढ़ाई करते हैं. यह एक खास प्रोग्राम है, जहां स्टूडेंट्स सुबह एक्सरसाइज करते हैं और फिर दिनभर AI, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और पैसे जैसे विषयों की पढ़ाई करते हैं. इसका मकसद है – लोगों को पर्सनली, फिजिकली और प्रोफेशनली बेहतर बनाना. यह स्कूल दिखाता है कि अगर इंटरनेट की सोच वाले लोग मिलकर एक नया देश बनाएं, तो वह कैसा हो सकता है.
Network State क्या होता है?
Network State का मतलब है – एक ऐसी ऑनलाइन कम्युनिटी, जिसके पास अपना फिजिकल इलाका हो और जिसे बाकी देश एक असली देश के रूप में पहचानें. बालाजी का मानना है कि भविष्य में इंटरनेट की दुनिया के लोग अपना देश बना सकते हैं. इस सोच को सिलिकॉन वैली में कई लोग पसंद भी कर रहे हैं, जैसे कि एथेरियम के को-फाउंडर विटालिक ब्यूटेरिन और इन्वेस्टर मार्क आंद्रेसेन.
View this post on Instagram
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.