Employment Linked Incentive Scheme: भारत की ईएलआई स्कीम ना सिर्फ युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है, बल्कि इसे अब इंटरनेशल लेवल पर भी मान्यता मिल चुकी है. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) ने इस स्कीम की तारीफ की …और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई को एक बहुप्रतीक्षित एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव यानी ईएलआई स्कीम (Employment Linked Incentive Scheme) को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार 99,446 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके जरिए 2 साल में 3.5 करोड़ से ज्यादा नई नौकरियां दी जाएंगी. अब ईएलआई स्कीम को इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ मिली है. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) ने इस स्कीम की सराहना करते हुए कहा है कि यह स्कीम युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
आईएलओ ने कहा कि दुनिया भर के अनुभवों से यह पता चला है कि अगर Active Labour Market Policies (ALMP) यानी रोजगार बढ़ाने वाली योजनाएं सही तरीके से बनाई जाएं, तो इससे युवाओं के लिए बेहतर नौकरी के मौके बन सकते हैं. भारत की ELI स्कीम भी इसी दिशा में एक शानदार पॉलिसी है.
@ILONewDelhi
ILO’s global evidence suggests that Active Labour Market Policies (ALMP) if designed appropriately can improve youth employment outcomes.
India’s ELI scheme is a notable policy development in this direction.