
2024-25 में भारत सरकार ने GST से ₹22.08 लाख करोड़ की रिकॉर्ड वसूली की, जो पिछले पांच सालों में लगभग दोगुनी हो गई है. औसत मासिक वसूली ₹1.84 लाख करोड़ रही. GST लागू होने के 8 साल बाद टैक्स आधार और पारदर्शिता में …और पढ़ें

जीएसटी प्रणाली लागू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं.
हाइलाइट्स
- 2024-25 में रिकॉर्ड ₹22.08 लाख करोड़ की जीएसटी वसूली.
- टैक्सपेयर्स की संख्या 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ पहुंची.
- अप्रैल 2025 में ₹2.37 लाख करोड़ का मासिक रिकॉर्ड कलेक्शन.
नई दिल्ली. देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हुए 8 साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान टैक्स व्यवस्था में जो बदलाव आया, उसका असर अब नजर आने लगा है. वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी से कुल ₹22.08 लाख करोड़ की वसूली हुई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह FY21 के ₹11.37 लाख करोड़ के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है.
बेहतर हुआ टैक्स कलेक्शन
जीएसटी के 8 साल पूरे
जीएसटी लागू होने के 8 साल पूरे हो गए हैं. 1 जुलाई 2017 को इसे लॉन्च किया गया था. इसके तहत 17 अलग-अलग स्थानीय टैक्स और 13 उपकरों (cesses) को मिलाकर पांच टैक्स स्लैब बनाए गए, जिससे टैक्स सिस्टम सरल हुआ और व्यापारियों को भी राहत मिली. अप्रैल 2025 में जीएसटी वसूली ₹2.37 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, जो किसी भी महीने में अब तक की सबसे अधिक वसूली थी. मई 2025 में यह आंकड़ा ₹2.01 लाख करोड़ रहा. जून के आंकड़े 1 जुलाई को जारी किए जाएंगे. सरकार का कहना है कि जीएसटी ने भारत की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है और अब यह एक आधुनिक, डिजिटल और पारदर्शी टैक्स सिस्टम का उदाहरण बन चुका है.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.