
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 150 साल पूरे कर लिए हैं. इसकी शुरुआत 1855 में एक बरगद के पेड़ के नीचे कुछ ट्रेडर्स की मुलाकात से हुई थी. 9 जुलाई 1875 को इसका औपचारिक गठन हुआ और आज यह 4,100 से ज्यादा कंपनियों और …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- 1855 में बरगद के पेड़ के नीचे ट्रेडिंग से BSE का सफर शुरू हुआ.
- 1986 में भारत का पहला स्टॉक इंडेक्स ‘सेंसेक्स’ लॉन्च हुआ.
- आज 4,100 से कंपनियों के साथ BSE का मार्केट कैप 461 लाख करोड़ रुपए से अधिक.
BSE की स्थापना टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज से भी तीन साल पहले हुई थी, जो इसे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बनाती है. सेंसेक्स की उड़ान, स्वतंत्रता के बाद कानूनी मान्यता, और पीजे टावर्स जैसी ऐतिहासिक इमारत इसके विकास की गवाही देते हैं. आज बीएसई पर 4,100 से ज्यादा कंपनियां सूचीबद्ध हैं और इसका मार्केट कैप 461 लाख करोड़ रुपए से अधिक है.
प्रेमचंद रॉयचंद और शुरुआती दौर
टावर और आधिकारिक पहचान
1928 में BSE ने मौजूदा लोकेशन की ज़मीन खरीदी और 1930 में निर्माण कार्य शुरू हुआ. 1970 में पीजे टावर्स का निर्माण हुआ, जिसे फिरोज जमशेदजी जीजीभॉय के नाम पर रखा गया. 1957 में BSE को ‘सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट’ के तहत आधिकारिक मान्यता मिली.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.