
ATF Price Hike : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए ATF कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ATF कीमतों में ₹6,271.5/KL का इज़ाफ़ा किया गया है.

एटीएफ की बढी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं.
हाइलाइट्स
- नया एटीएफ रेट आज से हुआ लागू.
- पिछले दो महीनों में घटा था रेट.
- एयरलाइंस का बढ जाएगा खर्चा.
नई दिल्ली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ATF कीमतों में ₹6,271.5/KL का इज़ाफ़ा किया गया है. एटीएफ की कीमत में पिछले महीने ₹2414.25/KL और मई में ₹3954.38/KL की कमी की गई थी. नई दर आज से लागू हो गई है. इस वृद्धि के बाद अब दिल्ली में एटीएफ की कीमत 89,344.05/KL, कोलकाता में 92,526.09/ KL, मुंबई में 83,549.23/ KL और चेन्नई में 92,705.74/ KL हो गई है.हवाई फ्यूल की लागत एयरलाइंस के कुल खर्च का करीब 40 फीसदी हिस्सा होती है.
क्यों बढ़ी कीमत
क्रूड ऑयल की कीमतों को प्रभावित करने वाले सभी कारक एटीएफ की कीमतों पर भी गहरा प्रभाव डालते हैं.ATF की कीमतों में यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव और रुपया-डॉलर की विनिमय दरों में गिरावट के कारण हुई है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.