Investment in Rajasthan : राजस्थान सरकार का कहना है कि राज्य में निवेश का पूरा माहौल तैयार है और आने वाले समय में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की जीडीपी की विकास दर भी 12 फीसदी से ऊपर है.
मुख्यमंत्री शर्मा के अनुसार, राजस्थान ने 12.2% की GSDP वृद्धि दर्ज की है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. अब प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.85 लाख तक पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि मजबूत कानून-व्यवस्था, समयबद्ध मंजूरी व्यवस्था, सुदृढ़ सिंगल–विंडो सिस्टम और पारदर्शी भू–आवंटन ने राज्य में निवेशकों के लिए भरोसेमंद और स्थिर वातावरण तैयार किया है. निवेशकों का कहना है कि अब राजस्थान में ‘प्रीडिक्टेबिलिटी’ यानी स्थिरता है. यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
एनर्जी सेक्टर में बड़ा निवेश
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा का राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहा है, जो 22,860 मेगावॉट सोलर क्षमता के साथ देश में शीर्ष पर और 5,195 मेगावॉट विंड एनर्जी के साथ देश में तीसरे स्थान पर है. साथ ही राज्य ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया उत्पादन में भी अग्रणी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने राज्य की खनिज संपदा का उल्लेख करते हुए बताया कि राजस्थान में 86 प्रकार के खनिज उपलब्ध हैं और सरकार की नीति अब केवल कच्चा माल भेजने के बजाय राज्य को खनिज–आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाने की है.
राज्य में बढ़ रहे छोटे उद्यम
मुख्यमंत्री ने उद्यमिता के मामले पर कहा कि राज्य में 5 लाख से अधिक एमएसएमई और 7,000 से ज्यादा स्टार्टअप सक्रिय हैं. iStart जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 1,000 करोड़ की फंडिंग और 42,500 से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं. उन्होंने अवसंरचना विकास की बड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि 60,000 करोड़ रुपये की सड़कों के लिए निवेश, नए औद्योगिक क्लस्टर, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, बॉर्डर इकोनॉमिक जोन और हवाई तथा शहरी ढांचों के विस्तार की दिशा में तेज काम हो रहा है. राजस्थान विशाल राज्य है, इसलिए दूरी कम करना आवश्यक है. लिहाजा प्रदेश में 9 ग्रीनफील्ड कॉरिडोर तेजी से बन रहे हैं.
देश में उद्योग और व्यापार को गति देने में FICCI सराहनीय भूमिका निभा रहा है। आज नई दिल्ली में @ficci_india के 98वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में देशभर के उद्यमियों और युवा एंटरप्रेन्योर्स से संवाद किया।डबल इंजन सरकार के सुधारात्मक और अवसर-आधारित विज़न के फलस्वरूप… pic.twitter.com/00GQ6FRaB3
https://platform.twitter.com/widgets.js


