120 Bahadur Ticket Price- सिनेमा टिकट पर ली जाने वाले टैक्स पर आधा हिस्सा राज्य सरकार का होता है और आधा केंद्र का. दिल्ली सरकार द्वारा अब 120 बहादुर को टैक्स फ्री करने के बाद दिल्ली में इस फिल्म को देखने के लिए खरीदे जानी वाली टिकट पर टैक्स भी आधा लगेगा.
सिनेमा टिकट पर ली जाने वाले टैक्स पर आधा हिस्सा राज्य सरकार का होता है और आधा केंद्र का. दिल्ली सरकार द्वारा अब 120 बहादुर को टैक्स फ्री करने के बाद दिल्ली में इस फिल्म को देखने के लिए खरीदे जानी वाली टिकट पर टैक्स भी आधा लगेगा. यानी आपको 100 रुपये से कम वाली टिकट पर पांच फीसदी की जगह 2.50 फीसदी और 100 रुपये से ज्यादा वाली टिकट पर 18 फीसदी की बजाय 9 फीसदी जीएसटी ही देना होगा.
दिल्ली में कितनी सस्ती होगी 120 बहादुर की टिकट
100 रुपये की टिकट पहले 105 रुपये की मिलती क्योंकि उस पर पांच फीसदी जीएसटी था. अब 120 बहादुर के टैक्स फ्री होने पर आधा टैक्स यानी ढाई फीसदी लगेगा तो आपको लम-सम 103 रुपये देने होंगे, क्योंकि दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से का टैक्स माफ कर दिया है.
अगर आपने 200 रुपये की टिकट खरीदी है, तो उस पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होता है, जिसमें 9 प्रतिशत राज्य सरकार और 9 प्रतिशत केंद्र सरकार का हिस्सा होता है.
इस हिसाब से टिकट की कुल कीमत 236 रुपये हो जाती है. अब अगर राज्य सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दे, तो उसका 9 प्रतिशत टैक्स माफ हो जाएगा, जबकि केंद्र सरकार का 9 प्रतिशत जीएसटी लागू रहेगा. ऐसे में यह टिकट ग्राहकों को 218 रुपये में पड़ेगी, यानी उन्हें 18 रुपये की बचत होगी.ऐसे ही पहले 300 वाली टिकट 254 रुपये में मिलती थी जो अब 327 रुपये में मिलेगी.


