
Kolkata sexual assault case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई दुष्कर्म की घटना पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एक 24 वर्षीय लॉ स्टुडेंट के गैंगरेप का मामला काफी चर्चा में रहा है. इस मामले को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के वकील ने कोर्ट में बताया है कि आरोपियों ने पीड़िता को सांस लेने में दिक्कत होने पर इनहेलर दिया था.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि गैंगरेप के दौरान उसे पैनिक अटैक आया था. इससे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इस पर मुख्य आरोपि मनोजीत ने अपने साथी जैब अहमद को इनहेलर लाने के लिए कहा और उसे पीड़िता को इनहेलर दिया गया. पीड़िता की तरफ से केस लड़ रहे वकील ने कोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पीड़िता की हालत में सुधार होने पर और ज्यादा यातना देने की योजना बनाई थी.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.