- Hindi News
- National
- Kashmir Delhi Blast NIA Raid Update; Terror Module | Pulwama Shopian Kulgam
- कॉपी लिंक
दिल्ली आतंकी ब्लास्ट मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कश्मीर में लगभग 10 जगहों पर छापा मारा है। एजेंसी ने मौलवी इरफान अहमद वागे, डॉ. आदील, डॉ. मुजम्मिल, आमिर राशिद और जसीर बिलाल के घरों पर धावा बोला है।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, NIA की छापेमारी शोपियां के नादिगाम गांव, पुलवामा के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा, संबूरा और कुलगाम में चल रही है। टीमें ऐसे सबूतों की तलाश कर रही हैं जो व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क और दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर पर छापेमारी की है। इरफान टेरर मॉड्यूल में आतंकियों की भर्ती का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इसके अलावा डॉ. उमर नबी के साथी जसीर बिलाल के घर पर भी छानबीन जारी है।
जसीर का नाम दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य सह-साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में सामने आया है। उसने अनंतनाग जिले के काजीगुंड से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। वह डॉक्टर नबी के साथ मिलकर हमास की तरह भारत में ड्रोन हमलों की प्लानिंग कर रहा था।
दिल्ली कार ब्लास्ट में NIA ने मौलवी इरफान, डॉ. आदील समेत 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। इनमें 5 लोग जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों से हैं। धमाके में खुद को उड़ाने वाले आतंकी डॉ. उमर नबी भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था।


