
Karnataka politics: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की मांग के बीच कांग्रेस ने सिद्धारमैया को ही सीएम बनाए रखने का फैसला लिया है. इससे डीके शिवकुमार मायूस हैं. सिद्धारमैया को विधायकों का समर्थन है.

हाइलाइट्स
- सिद्धारमैया बने रहेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री.
- डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद से संतोष करना पड़ा.
- कांग्रेस हाईकमान ने नेतृत्व परिवर्तन की योजना नहीं बनाई.
सिद्धारमैया बनाम डीके शिवकुमार
दरअसल, मई 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान शुरू हो गई थी. उस समय डीके शिवकुमार को पार्टी की जीत में उनके योगदान के लिए मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. उनकी मेहनत और वोकालिंगा समुदाय के समर्थन ने कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. फिर भी सिद्धारमैया को सीएम की कुर्सी बदलेगी. सिद्धारमैया एक अनुभवी नेता हैं और कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 135 विधायकों में से बहुमत का समर्थन हासिल कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा किया. डीके को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से संतोष करना पड़ा. इस दौरान एक कथित ढाई-ढाई साल के सत्ता-बंटवारे की बात सामने आई थी, हालांकि इसे कभी आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया गया.
ताजा विवाद और डीके की मायूसी
सिद्धारमैया की मजबूत स्थिति
सिद्धारमैया की स्थिति को मजबूत करने में कई कारक अहम हैं. इसमें सबसे अहम है सिद्धारमैया का कुरुबा समुदाय से होना. यह समुदाय कांग्रेस की जातिगत समीकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्हें हटाने से पार्टी की सामाजिक समावेश की रणनीति को झटका लग सकता है, खासकर तब जब हाल ही में एक जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की गई है. दूसरा, सिद्धारमैया को विधायकों का बहुमत समर्थन प्राप्त है, जो उन्हें हटाने की राह में बड़ी बाधा है.
डीके शिवकुमार की चुनौतियां
कांग्रेस हाईकमान का सिद्धारमैया को बनाए रखने का फैसला एक रणनीतिक कदम है. पार्टी नहीं चाहती कि नेतृत्व परिवर्तन से सरकार की स्थिरता और उसकी छवि को नुकसान पहुंचे. इसके बजाय हाईकमान ने कैबिनेट फेरबदल या संगठनात्मक बदलाव के जरिए डीके समर्थकों को शांत करने की कोशिश की है. हालांकि डीके ने कैबिनेट फेरबदल का विरोध किया है, जिससे साफ है कि वह अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.