

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के तहत 1340 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने संबंधित विषय में BE/B.Tech या इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग उम्र की शर्तें हैं. CPWD और CWC पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. यहां आवेदन करने से पहले One Time Registration (OTR) करना जरूरी है. OTR पूरा करने के बाद उम्मीदवार लॉगइन करके “Apply” सेक्शन में जाएं.

अब JE भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सारी जानकारी भरें. फिर दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. यदि आप शुल्क के योग्य हैं तो उसे ऑनलाइन भुगतान करें. अंत में पूरा फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आगे के लिए रखें.
Published at : 01 Jul 2025 12:43 PM (IST)
नौकरी फोटो गैलरी
नौकरी वेब स्टोरीज
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.