
Places To Visit In Rajgir In Low Expense: घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता लेकिन कई बार बजट के चक्कर में लोग प्लान ही नहीं बना पाते. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए आपको बहुत खर्च नहीं करना होगा. बेहद कम रुपयों में भी आप ये अनोखा अनुभव कर सकते हैं.

हम आपको बिहार के जिस ऐतिहासिक शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां पहुंचने से लेकर घूमने-फिरने के लिए आपको अधिक पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपके जेब में पांच सौ रुपए हैं तो आप बड़े ही आराम से यहां घूम सकते हैं. अगर आप एक दिन से अधिक रहना चाहते हैं और घूमना-फिरना चाहते हैं तो हजार रुपए के बजट में आपका काम हो जाएगा.

हम बात कर रहे हैं बिहार के राजगीर की जो अपने ऐतिहासिक और पौराणिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है. राजगीर में घूमने-फिरने की कई सारी जगहें हैं. जिसमें पांडू पोखर से लेकर स्वर्ण भंडार सहित कई प्लेस हैं जहां आप घूम सकते हैं. यहां घूमने के लिए आपको अधिक पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अगर आप बिहार के पटना में हैं, तो वहां से राजगीर पहुंचने के लिए आपको 40 से 45 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. पटना से राजगीर जाने के लिए कई सारी पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो एक्सप्रेस ट्रेन से भी यहां जा सकते हैं. जिसके लिए आपको 60 से 70 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

राजगीर पहुंचने के बाद आपको रहने की चिंता है, तो अब अपनी उस चिंता को त्याग दें. राजगीर में आपको रहने के लिए पैसों की जरूरत नहीं पड़ने वाली. राजगीर के वैतरणी पोखर के पास बने सम्राट अशोक भवन में आप ठहर सकते हैं. यहां रहने से लेकर खाने तक की मुफ्त सुविधा मिलेगी. हालांकि यहां आप सीमित समय तक के लिए ही रह सकते हैं.

अगर आप राजगीर एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप कई जगह घूम सकते हैं. जहां 10 से लेकर 20 रुपए तक की एंट्री फीस के साथ आप इनका दीदार कर सकते हैं. जबकि कई जगहों पर जाने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. यहां आप विश्व शांति स्तूप से लेकर कई ऐतिहासिक चीजों के दीदार कर पाएंगे. अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तब आप बिहार के इस शहर का दीदार कर सकते हैं.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.