- कॉपी लिंक
पत्रकार डैंग के नाम जमीन करने वाले कुलदीप कुमार शर्मा (दाएं)।
जम्मू के नरवाल इलाके में गुरुवार को पत्रकार अर्फाज अहमद डैंग का घर जमींदोज किए जाने के बाद मामला गरमा गया है। वरिष्ठ वकीलों और पत्रकारों ने इस कार्रवाई की निंदा की है।
इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता शेख शकील अहमद ने सवाल उठाया कि क्या जम्मू विकास प्राधिकरण ने घर तोड़ने से पहले कानूनी प्रक्रिया का पालन किया?
उन्होंने आरोप लगाया कि जनिपुर में उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का घर भी अवैध जमीन पर बना है, फिर उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की।
इस बीच, जम्मू के रहने वाले कुलदीप कुमार शर्मा ने भाईचारा दिखाते हुए पत्रकार अर्फाज डैंग को पांच मरला (1360 वर्ग फीट) जमीन देने की घोषणा की है।
कुलदीप बोले- भाई को सड़क पर नहीं रहने देंगे
कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया के सामने डैंग को गले लगाकर कहा कि वह अपने ‘भाई’ को सड़क पर नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि डैंग के छोटे बच्चों की हालत देखकर उनका दिल रो पड़ा। उन्होंने अपनी बेटी से जमीन के कागजात मंगवाए और मीडिया के सामने डैंग को सौंप दिए।
शर्मा ने कहा कि वह जमीन के सभी कानूनी दस्तावेज पूरे कराएंगे। साथ ही कहा कि मैं इनका घर बनवाऊंगा, चाहे इसके लिए भिक्षा मांगनी पड़े। शर्मा की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है।
CM उमर बोले- अधिकारी खास समुदाय को निशाना बना रहे
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि राजभवन द्वारा नियुक्त अधिकारी एक खास समुदाय को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अवैध कब्जेदारों की सूची सार्वजनिक हो। इसी बीच भाजपा के प्रदेश पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि डैंग के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने घर जमींदोज करने को लेकर उमर सरकार पर सवाल उठाए।
डैंग ने कहा- 40 साल से इसी मकान में रह रहे थे
डैंग का एक मंजिला मकान जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन पर बना था। पिछले 40 साल से वह इस घर में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी पत्रकारिता से असंतुष्ट होने की वजह से मेरा मकान तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहे। प्रशासन ने कहा कि यह अतिक्रमण हटाने की मुहिम का हिस्सा है।


