- कॉपी लिंक
इजराइल ने दावा किया है कि उसने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़कों को मार दिया है। ये लड़ाके गाजा के दक्षिणी शहर राफा की सुरंगों में मौजूद थे।
इजराइली सेना ने रविवार रात बयान जारी कर बताया कि हथियारबंद लड़ाकों को खत्म करने के लिए राफा में मौजूद सुरंगों को नष्ट किया जा रहा है। पिछले हफ्ते सुरंगों के अंदर 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए हैं।
इजराइल इससे पहले भी राफा में कई लड़ाकों को मारने और गिरफ्तार करने का दावा कर चुका है। हालांकि हमास ने इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राफा की जमीन के नीचे मार्च से करीब 200 हमास लड़ाके फंसे हुए हैं। हमास की मांग के बावजूद इजराइल उन्हें बाहर निकलने के लिए रास्ता देने पर तैयार नहीं है।

सुरंग में फंसे लड़ाके हमास-इजराइल के बीच सीजफायर से अनजान
रॉयटर्स ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि राफा में मौजूद हमास के लड़ाके, जिनसे पिछले 7-8 महीने से संपर्क नहीं हो पाया है, शायद यह भी नहीं जानते कि अब सीजफायर लागू हो चुका है। उनमें से एक ने कहा कि उन लड़ाकों को वहां से निकालना सीजफायर को बनाए रखने के लिए जरूरी है।
पिछले महीने 6 नवंबर को इजराइल और हमास के बीच एक समझौते का प्रस्ताव दिया था। इसमें कहा गया था कि हमास के लड़ाकों को सुरक्षित निकलने का रास्ता दिया जाए। इजराइल उन्हें मारने के बजाय किसी तीसरे देश या गाजा के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दे। हालांकि इजराइल इसके लिए राजी नहीं हुआ है।

राफा में सुरंगों से बाहर निकलने के रास्तों को इजराइली सेना सीमेंट भरकर बंद कर रही है।
लड़ाकों को छोड़ने के बदले हथियार डालने की शर्त
सीजफायर समझौते के तहत लड़ाकों को छोड़ने के बदले में हमास के लड़ाके हथियार डाल दे और गाजा के नीचे बनी सुरंगों की पूरी जानकारी देंगे। ताकि इजराइल उन्हें नष्ट कर पाएगा। इस डील से मिस्र चाहता था कि युद्धविराम कायम रहे, क्योंकि राफा में लड़ाई बढ़ने से फिर से युद्ध छिड़ सकता था।
यह प्रस्ताव अमेरिका और कतर की जानकारी में था, ताकि गाजा में चल रहे संघर्षविराम को बचाया जा सके। इस पर अब तक हमास ने कोई जवाब नहीं दिया है। इजराइल ने भी यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि वे आतंकियों से कोई समझौता नहीं करेंगे।



