

Social Media
Kusum । May 4 2025 7:34PM
सांसें रोक देने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को महज 1 रन से हरा दिया। इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता ने 11 अंक हासिल कर लिए हैं और टीम छठे पायदान पर पहुंच गई। केकेआर की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को महज 1 रन से हरा दिया। सांसें रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता ने 11 अंक हासिल कर लिए हैं और टीम छठे पायदान पर पहुंच गई।
केकेआर की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 205 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन 20 रन वैभव अरोड़ा ने खर्च कर दिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 और टाई के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन दूसरे रन पर जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए। आंद्रे रसेल ने इस मैच में 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं रियान पराग 95 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अन्य न्यूज़
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
https://forgavedisciplinetolerance.com/m3dcjy3rx8?key=8f3b325a925302730bd6eb206fb21096