
इनफोसिस कंपनी में 28 साल के कर्मचारी को पुलिस ने कथित रूप से एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आंध्र प्रदेश का रहने वाला स्वप्निल नागेश माली कंपनी के रेस्ट रूम में आराम कर रही एक महिला का वीडियो बनाता हुआ पकड़ा गया.
यह पूरी घटना सोमवार (30 जून, 2025) के दिन सामने आई, जब रेस्ट रूम में आराम कर रही कपंनी की एक महिला कर्मचारी ने अचानक दरवाजे के बाहर से फ्लैश लाइट जलते हुए देखी. लाइट जलते ही महिला को पता चला कि कोई उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा है.
आरोपी बाथरूम से कर रहा था रिकॉर्डिंग
महिला ने सच का पता लगाने के लिए बाथरूम के अंदर जांच की तो पता चला कि आरोपी अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश कर रहा था. महिला ने तुरंत चीखना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी को माफी मांगनी पड़ी. महिला ने कंपनी के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी.
इंफोसिस एचआर कर्मियों ने मामले की जांच की और कथित तौर पर आरोपी के मोबाइल से अलग-अलग महिलाओं के कुल 30 वीडियो बरामद किए. घटना ने बड़ा रूप तब लिया, जब महिला ने अपने पति को इस घटना के बारे में जानकारी दी. पति ने इंफोसिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
नाराज महिलाओं ने दर्ज की शिकायत
इस घटना से नाराज महिलाओं ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और स्वप्निल को मामले का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया. अब आरोपी के फोन से डिलीट किए गए वीडियो को खंगाला जा रहा है, जिसके लिए फॉरेंसिक लैब काम कर रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी ने किसी को ये वीडियो फॉरवर्ड किया है.
ये भी पढ़ें:- सेंट्रल जेल के भीतर गांजा फूंक रहे कैदी, खूब चल रहा नॉनवेज और फोटोशूट, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.