
<p style="text-align: justify;"><strong>India W vs England W T20 :</strong> भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक नया मील का पत्थर छू लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरते ही वह भारत के लिए 150 T20I मैच खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने ये उपलब्धि हासिल कर खुद को रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर जैसे दिग्गजों की कतार में खड़ा कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मृति मंधाना का टी20 करियर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्मृति मंधाना ने साल 2013 में अपना डेब्यू किया था.तब से लेकर अब तक स्मृति मंधाना अपने करियर में 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इससे पहले 149 मैचों में उन्होंने 3885 रन बना लिए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 30.11 का रहा है. उन्होंने महिला क्रिकेट में भारत की एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. आईसीसी के टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और टीम के लिए वह कई बार काफी भरोसेमंद साबित हुई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोहित और हरमनप्रीत के क्लब में मारी एंट्री</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलने के बाद रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के एलीट क्लब में एंट्री ली है.उनसे पहले हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 179 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है और रोहित शर्मा भी 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. हरमनप्रीत कौर ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में अपना पहला T20I मैच खेला था और तब से लेकर अब तक वह भारत की सबसे अनुभवी महिला टी20 खिलाड़ी बनी हुई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा भी भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले पुरुष क्रिकेटर हैं और उन्होंने अब तक 159 मैच खेले हैं.हालांकि रोहित ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. स्मृति अब इस प्रतिष्ठित सूची में तीसरे नंबर पर हैं.</p>
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.