Rohit Sharma Vs Virat Kohli: क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे ऐतिहासिक कारनामे किए हैं जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल माना जाता है. विराट कोहली जैसे दिग्गज भी इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए हैं. आइए जानते हैं रोहित शर्मा के वो 6 रिकॉर्ड, जिन्हें कोहली के लिए तोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा दिखता है.
दुनिया भर में कोहली और रोहित के करोड़ों फैंस हैं. अक्सर तुलना होती है कि किसका प्रदर्शन बेहतर है. हालांकि दोनों की अपनी अलग पहचान है. रोहित ने 2007 में डेब्यू किया और कोहली ने 2008 में. वैसे क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल है. आईए एक नजर डालते हैं 6 ऐसे रिकॉर्ड पर जिस पर रोहित शर्मा का कब्जा है. इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना विराट के लिए तोड़ना किसी सपने से कम नहीं होगा.
1. डेब्यू टेस्ट में शतक
रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट मैंच में शतक लगाया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता में 177 रनों की पारी खेली थी. जबकि विराट कोहली ने भी साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने करियर की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाए थे.
2. टेस्ट में छक्कों का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 88 छक्के लगाएं हैं. वो इस रिकॉर्ड की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. जबकि विराट कोहली ने टेस्ट में सिर्फ 30 छक्के लगाए हैं.

3. एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा शतक
वनडे की किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने ये कारनामा साल 2019 के वर्ड कप में किया था. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जबकि विराट कोहली ने किसी एक वनडे सीरीज़ में ज्यादा से ज्यादा 3 शतक लगाए हैं.
4. वनडे में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी
वनडे में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 बार डबल सेंचुरी लगाई है. श्रीलंका के खिलाफ 264. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209. फिर से श्रीलंका के खिलाफ 208. जबकि विराट कोहली वनडे में कभी भी दोहरा शतक नहीं लगा पाएं हैं. वनडे में उनका सबसे बड़ा स्कोर 183 है.
5. टी-20 में शतक
रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के नाम भी 5 शतक है. लेकिन टी-2-0 इंटरनेशनल में विराट के नाम सिर्फ एक शतक है.
6. सबसे ज्यादा छक्के
टी-2-0 इंटरनेशनल में रोहित ने सबसे ज्यादा 205 छक्के लगाएं हैं. जबकि विराट ने सिर्फ 124 छक्के लगाएं हैं.

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें


