- कॉपी लिंक
भारत ने अहमदाबाद के ईकेए एरेना में ईरान को 2-1 से हराकर ग्रुप D के अंतिम मैच में शानदार जीत दर्ज की और AFC U17 एशियन कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी 10वीं उपस्थिति सुनिश्चित कर ली है।
ईरान को क्वालिफाई करने के लिए ड्रॉ की जरूरत थी मैच से पहले ईरान मजबूत दावेदार माना जा रहा था। उसके पास सात अंक थे और उसे सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी। दूसरी ओर, भारत के पास चार अंक थे और उसे ग्रुप से निकलने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी।

भारत 10वीं बार AFC U17 एशियन कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया है।
हाफ टाइम में स्कोर 1-1 19वें मिनट में ईरान के अमीरेज़ा वैलीपुर ने गोल कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन भारतीय टीम ने दबाव में भी हार नहीं मानी। हाफ टाइम से ठीक पहले, अतिरिक्त समय (45+1 मिनट) में मिली पेनल्टी पर दलालमूअन गंगटे ने गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।
दूसरे हाफ में भारत का आक्रामक खेल दूसरे हाफ की शुरुआत से ही भारत ने तेज और आक्रामक फुटबॉल दिखाया। 52वें मिनट में ईरान के डिफेंडर की गलती का फायदा उठाते हुए गुनलेबा वांगखैराक्पम ने शानदार गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद ईरान ने बराबरी के लिए पूरा दम लगा दिया। फ्री-किक, क्रॉस और लगातार हमलों से गोल बनाने की कोशिश की, लेकिन गोलकीपर राजरूप सरकार और भारतीय डिफेंस मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे। सरकार ने कई अहम सेव करते हुए टीम की बढ़त को कायम रखा।

भारत ने 2-1 से ईरान को हराया।
अंतिम मिनटों में ईरान ने दबाव बढ़ाया अंतिम मिनटों में ईरान ने दबाव और बढ़ाया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी संयमित रहे और समझदारी से खेलते रहे। आखिरकार, जब अंतिम सीटी बजी, भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की हो चुकी थी। यह जीत हिम्मत, विश्वास और शानदार टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण बन गई।
_______________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
रांची में रोहित-कोहली के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड:हिटमैन सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, विराट ने 52वां शतक लगाया; टॉप रिकॉर्ड्स

रांची वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। मुकाबले में भारत के 2 दिग्गज बैटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। रोहित सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बने, वहीं कोहली किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए। पूरी खबर


