
India vs England 2nd test live score: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है. भारत पहला टेस्ट मैच हार चुका है. उस पर वापसी का दबाव है.

इंग्लैंड ने मैच से दो दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी. भारत ने ऐसा नहीं किया है. भारतीय टीम एक दिन पहले तक अपनी प्लेइंग इलेवन तय नहीं कर पाई थी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को कहा कि टीम मैनेजमेंट ने अभी ऐसा कॉम्बिनेशन तय नहीं किया है जो यहां की परिस्थितियों में 20 विकेट ले सके और जिसकी बल्लेबाजी में भी गहराई हो. भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दूसरे स्पिनर की कमी खली और ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन ने रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने का मन बना लिया है.
भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट आज से
India vs England 2nd test live: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएग. दूसरा टेस्ट भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि वह पहला मैच हार गई है. इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत को बराबरी पर आने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना जरूरी है. इंगलैंड ने लीड्स में खेले गए मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.