Virat Kohli ODI Record in Ranchi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में विराट कोहली जैसे दिग्गज भी मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में रांची में क्या रिकॉर्ड हैं.
बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में लगभग सभी नए खिलाड़ी थे. अनुभव के नाम पर ऋषभ, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ही थे, लेकिन वनडे सीरीज में विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम इंडिया के स्क्वाड में हैं, जिनका बल्ला रांची में आग की तरह धधकता है. रांची दुनिया के उन गिने-चुने वेन्यू में से एक है जहां पर विराट कोहली ने गेंदबाजों को जमकर धोया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है, रांची में विराट कोहली का वनडे में रिकॉर्ड.
कैसा है रांची में विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड?
विराट कोहली के रांची में वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह बहुत ही शानदार है. विराट कोहली टीम इंडिया के लिए रांची में अब तक कुल पांच मैच खेले हैं, जिसकी चार पारियों में उनका औसत करीब 96 का है. यानी इस औसत से साफ पता चलता है कि विराट ने रांची में अपनी हर पारी में बड़ा स्कोर किया है. वनडे की चार में विराट कोहली ने यहां 384 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. ऐसे में एक बार फिर फैंस को उम्मीद है कि वो धोनी के घर में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाएंगे.
क्या है वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड-
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें


