Rohit Sharma reaction on Virat Kohli century: रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 102 गेंद में अपना ये शतक पूरा किया. वनडे में विराट का ये 52वां शतक था. विराट कोहली के शतक के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाई. इस दौरान रोहित शर्मा भावुक नजर आए.
अपने इस साथी के शतक पूरा होने पर वह ताली बजाते-बजाते रुक गए. उनके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन तो उससे मानों ऐसा लग रहा था कि वो भावुक हो गए हैं और किसी तरह उन्होंने अपने जज्बातों पर काबू पाया हो. यही वजह है कि विराट कोहली के शतक पर रोहित शर्मा का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है.
संजीवनी से कम नहीं विराट-रोहित का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया. रोहित 51 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए और तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टरनशिप भी की. विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ये पारियां किसी संजीवनी से कम नहीं है.
दरअसल इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि वह टीम इंडिया के लिए 2027 वनडे विश्व कप में खेलेंगे या फिर नहीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद अहमदाबाद में विराट और रोहित को लेकर कोच गंभीर और सिलेक्टर अजीत अगरकर की एक मीटिंग भी करने वाले हैं, लेकिन अब विराट-रोहित के इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से टीम मैनेजमेंट को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी.
विराट कोहली कितने रन बनाकर आउट हुए
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आते ही गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी थी. रांची में खेले गए वनडे में विराट कोहली ने 120 गेंद में 135 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के भी लगाए. विराट कोहली की इस दमदार शतकीय पारी से टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का टारगेट रखा.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें


