Virat Kohli creates History: विराट कोहली ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे ODI मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. विराट का ये कमबैक आखिर कैसे मुमकिन हुआ? स्प्रिचुएलिटी की राह पर कौन बना मार्गदर्शक? यहां जानें किंग कोहली के धर्मगुरु का नाम-
लेकिन रन मशीन और किंग कोहली के नाम से क्रिकेट फैंस के बीच मशहूर विराट कोहली के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी ये मान लिया था कि विराट कोहली दोबारा अपने फॉर्म में नहीं आ पाएंगे. जिसके बाद विराट ने स्प्रिचुअलिटी की तरफ अपना रुख किया, और धीरे-धीरे उन्होंने गेम में अपनी वापसी की. फिर वो चाहे RCB हो या ऐतिहासिक इंटरनेशनल क्रिकेट में 83वीं सेंचुरी.
नीम करोली बाबा ने किया चमत्कार
कैंची धाम को किस्मत बदलने वाला धाम कहा जाता है. दुनिया भर से यहां लोग अपने जीवन के उद्देश्य को जानने, और अपनी आंतरिक सकारात्मक ऊर्जा को जगाने के लिए यहां पहुंचते हैं. करियर में डाउनफॉल के समय विराट कोहली अनुष्का शर्मा भी यहां पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने न सिर्फ नॉनवेज खाना छोड़ा बल्कि मेडिटेशन करना शुरू किया.
प्रेमानंद महाराज से लिया गुरुमंत्र
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के दरबार में भी जाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज उन्हें नाम जप करने का उपदेश देते हुए नजर आए हैं. यही उपदेश श्री नीम करोली बाबा भी अपने भक्तों को देते हैं. उनका मानना था कि श्री राम नाम लेने मात्र से आपके जिंदगी के सारे रोग कष्ट दूर होने लगते हैं.
About the Author

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर News18 Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें


