IND vs SA 1st ODI Ranchi: साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच एशवेल प्रिंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारतीय टीम में शामिल होने से पड़ने वाले असर को माना, लेकिन कहा कि दक्षिण अफ्रीका इससे घबराएगा नहीं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.
रोहित-विराट पर क्या बोले प्रिंस?
प्रिंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारतीय टीम में शामिल होने से पड़ने वाले असर को माना, लेकिन कहा कि दक्षिण अफ्रीका इससे घबराएगा नहीं. उन्होंने कहा, ‘वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और खतरनाक हो सकते हैं. हम इस बात पर ध्यान देने की कोशिश करते हैं कि हम विरोधी टीम को किस तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं, बजाय इसके कि वे हमें कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं.’
भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले प्रिंस ने कहा, ‘हम 50 ओवर में अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं और अंतिम टीम के करीब पहुंचने से पहले हमारे पास अब भी समय है.’ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की गहराई से संतुष्ट होने के बावजूद प्रिंस ने कहा, ‘अगर कोई क्षेत्र है जहां हमें सुधार करना है तो वह है ‘क्लच मोमेंट्स’. सफेद गेंद का क्रिकेट हमेशा दबाव भरे माहौल भरा होता है और हम वहीं बेहतर होना चाहते हैं.’
पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे मेहमान
भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भारी ओस पड़ने की उम्मीद है, इसलिए प्रिंस ने कहा कि टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे होमवर्क के हिसाब से बहुत ज्यादा ओस पड़ने की उम्मीद है इसलिए टीमें आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं. लेकिन अगर हम अच्छी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हैं और बड़ा स्कोर बनाते हैं तो आप विरोधी टीम को गलतियां करने पर मजबूर कर सकते हैं.’
एशवेल प्रिंस ने कहा कि उनकी वनडे टीम को अब भी ‘क्लच मोमेंट्स’ को बेहतर बनाने की जरूरत है क्योंकि वे 2027 विश्व कप से पहले संयोजन का परीक्षण करना जारी रखे हैं. प्रिंस ने यह भी माना कि पिछले एक साल में टीम का फोकस टेस्ट क्रिकेट और आने वाले टी20 विश्व कप पर रहा है जिससे 50 ओवर का प्रारूप प्रयोगात्मक चरण में है.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें


