भारत और इंग्लैंड टेस्टसीरीज का दूसरा मैच बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने भारत ने बर्मिंघम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, जिसका कारण कप्तान शुभमन गिल ने बताया। दरअसल, बुमराह को वर्कलोड मैनेज करने के चलते आराम देने का फैसला किया गया है। उनकी जगह पेसर आकाशदीप को मौका मिला है। बुमराह पांच टेस्ट की सीरीज में केवल तीन मुकाबले खेलेंगे। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हैं। भारत को लीड्स में पांच विकेट से हार मिली थी।
आकाशदीप के अलावा ऑलराउंड नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेव में एंट्री हुई है। साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया है। टॉस गंवाने के बाद कप्तान शुभमन ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। अगर विकेट के कुछ है तो पहले दिन ही होगा। टीम में तीन बदलाव हुए हैं। रेड्डी, वॉशिंगटन और आकाशदीप आए हैं। बुमराह नहीं खेल रहे हैं। ये फैसला उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया गया है हमें अच्छा ब्रेक मिला और ये हमारे लिए एक अहम मैच है। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण हमें लगता है कि उस पिच में और भी बहुत कुछ होगा, इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे। हमारा कुलदीप यादव को खिलाने का मन था लेकिन बैटिंग में गहराई लाने का फैसला किया गया।
वहीं, मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। करने जा रहे हैं। बादल छाया हुए है। हमने हर चीज पर विचार किया। पिछले हफ्ते टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, हम कॉन्फिडेंट हैं। टेस्ट में आगे बढ़ने पर आप परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। बता दें कि भारत का बर्मिंघम रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारत यहां अब तक आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें सात बार हार का मुंह देखा और एक मैच ड्रॉ रहा। भारत ने 2022 में जब आखिरी बार एजबेस्टन में टेस्ट खेला था, तब सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
https://forgavedisciplinetolerance.com/m3dcjy3rx8?key=8f3b325a925302730bd6eb206fb21096