- कॉपी लिंक
DP वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग T20 के चौथे सीजन से पहले ब्रॉडकास्ट पार्टनर ‘Z’ ने कमेंट्री पैनल घोषित कर दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और जिम्बाब्वे के दिग्गज एंडी फ्लावर इस सीजन कमेंट्री टीम में जुड़ेंगे। टूर्नामेंट 2 दिसंबर (UAE नेशनल डे – ईद-अल-एतिहाद) से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 को फाइनल के साथ समाप्त होगा।
फ्लावर को DP वर्ल्ड ILT20 के पहले सीजन में गल्फ जायंट्स को खिताब दिलाने वाले कोच के रूप में जाना जाता है। दोनों दिग्गज अब उस अनुभवी पैनल का हिस्सा होंगे, जिसमें साइमन डूल, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, इयान बिशप, एलन विल्किंस, डैरेन गंगा, माइक हेयस्मन, अंजुम चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, विवेक रजदान, सबा करीम, अजय मेहरा और रीमा मल्होत्रा जैसे नाम पहले से शामिल हैं।

दुबई कैपिटल्स ILT20 के तीसरे सीजन की विजेता रही।
दो भाषाओं में होगी कमेंट्री कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। प्रसारण टीम में प्रेजेटर्स लॉरा मैकगोल्ड्रिक, ग्रेस हेडन, अर्जुन पंडित और रिद्धिमा पाठक भी दर्शकों को मैच की जानकारी और मैदान का माहौल पहुंचाएंगे।
ZEE एंटरटेनमेंट’ की हेड -एडवरटाइजमेंट रेवेन्यू, ब्रॉडकास्ट व डिजिटल, लक्ष्मी शेट्टी ने कहा-दुनिया-स्तरीय टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री बॉक्स में भी दुनिया-स्तरीय आवाजें जरूरी हैं। हम इस पावर-पैक लाइनअप को दर्शकों के लिए लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह टीम ILT20 के रोमांच को लाखों घरों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी।
एंडी फ्लावर बोले-लीग का विस्तार हुआ कमेंट्री पैनम में शामिल एंडी फ्लावर ने कहा कि ILT20 में कोचिंग करते हुए मेरा अनुभव शानदार रहा। लीग में सऊदी अरब और कुवैत के खिलाड़ियों के शामिल होने से इसका विस्तार बढ़ा है। UAE के खिलाड़ी भी हर सीजन बेहतर हो रहे हैं। पहला ऑक्शन होने के बाद यह सीजन देखने में बेहद दिलचस्प रहेगा। वहीं इयान बिशप ने कहा कि ILT20 ने इस क्षेत्र में क्रिकेट को नई दिशा दी है। मैं चौथे सीजन के लिए लौटकर उत्साहित हूं। UAE को इस तरह की लीग की जरूरत थी, जो क्रिकेट की वृद्धि को आगे बढ़ाए।
___________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
₹22.65 करोड़ में बिकीं भारत की वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स: WPL में दीप्ति ₹3.20 करोड़, चरणी ₹1.30 करोड़ में बिकीं; मंधाना का रिकॉर्ड नहीं टूटा

वर्ल्ड चैंपियन भारत के स्क्वॉड का हिस्सा रहीं 16 में से 15 प्लेयर्स विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का अगला सीजन खेलते नजर आएंगी। 6 खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया था, 9 प्लेयर्स आज ऑक्शन में बिक गईं। इनकी कीमत 22.65 करोड़ रुपए रही। वहीं इकलौती उमा छेत्री को खरीदार नहीं मिला। पूरी खबर


