11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICICI प्रूडेंशियल का फ्लेक्सी कैप फंड एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है, जो लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप तीनों तरह के शेयरों में निवेश करता है, और इनमें किसी तरह का तय अनुपात नहीं होता।
इस लचीलेपन (flexibility) की वजह से फंड अलग-अलग मार्केट साइकिल में अच्छे मौके पकड़ पाता है और जोखिम को बेहतर तरीके से मैनेज करता है।
एक ही सक्रिय रूप से मैनेज्ड फंड के माध्यम से निवेशकों को स्थिर बड़े शेयरों (large caps) के साथ-साथ तेजी से बढ़ने वाली उभरती कंपनियों (emerging companies) का फायदा लेने का मौका मिलता है। उदयपुर के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर राकेश पालीवाल ने ICICI प्रूडेंशियल का फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में क्या बताया जानने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…


