
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर के सीक्वल वॉर 2 की इन दिनों खूब चर्चा है. आपको बता दें इस फिल्म में ऋतिक के संग साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले वॉर 2 का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
अब फिल्म की रिलीज की तैयारी चल रही है और जल्द ही प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा. इसी बीच ऋतिक और जूनियर एनटीआर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक और जूनियर एनटीआर फिल्म का साथ में प्रमोशन नहीं करेंगे.
अलग-अलग करेंगे प्रमोशन
दरअसल, यश राज फिल्म्स ने वॉर 2 के प्रमोशन के लिए एक नई थ्योरी अपनाई है. ऐसे में ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों ही अलग-अलग फिल्म का प्रमोशन करेंगे.इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की रिलीज से पहले दोनों स्टेज शेयर नहीं करेंगे.साथ ही फैंस दोनों को किसी प्रमोशनल वीडियो में भी नहीं देख पाएंगे.
ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को दर्शक सिर्फ बड़े पर्दे पर ही देख पाएंगे. इस फिल्म में दोनों को एक दूसरे के अपोजिट देखा जाएगा. मालूम हो यश राज फिल्म्स अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी अपनाता है. जब पठान रिलीज हुई थी, उस दौरान फिल्म की कास्ट ने मीडिया को कोई भी इंटरव्यू नहीं दिया था.
कियारा करेंगी स्टंट
वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में कियारा को भी स्टंट करते हुए देखा जाएगा.वहीं, जूनियर एनटीआर का ये बॉलीवुड डेब्यू है. इससे पहले एक्टर को किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा गया है. फैंस ऋतिक और जूनियर एनटीआर को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें:-रश्मि देसाई को आखिर सोशल मीडिया पर क्यों मिल रही है मरने की बद्दुआ, फैंस के बीच मचा हंगामा
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.