Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा हो सकता है, खासकर तब भू-राजनीतिक तनाव अपने चरम पर हो. ऐसे में निवेशकों के लिए किसी शेयर पर दांव लगाने से पहले उसके बारे में जांच-परख कर लेनी चाहिए. आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे, जिसने अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है. यहां हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India shares) की बात की जा रही है, जिसने बीते कुछ सालों में छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है.
शेयर पर निवेश करने वाले हुए मालामाल
हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर की कीमत 2020 में महज 15 रुपये थी और अब NSE पर यह 19,030 पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखे तो पांच साल पहले इसके शेयरों पर किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज बढ़कर 12.60 करोड़ हो जाता. बीते पांच सालों में शेयर ने 1,24,608.61 परसेंट की बढ़त हासिल की है. वहीं, बीते छह महीनों में इसमें 48.10 परसेंट की तेजी देखी गई है. एक साल में कंपनी का शेयर 64.65 परसेंट तक उछल चुका है. यानी कि कुल मिलाकर इस स्टॉक ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इसके शेयर ने लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
सोमवार को कारोबारी सेशन के दौरान मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 18,875 पर स्थिर कारोबार कर रहा था.
पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे
30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 1,163 परसेंट उछलकर 131.6 करोड़ हो गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.42 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू पिछले साल की पहली तिमाही के 1,327 करोड़ के मुकाबले 11.4 परसेंट बढ़कर 1,479 करोड़ तक पहुंच गया, जो ऑपरेश्नल एफिशिएंसी और समय पर ऑर्डर पूरा करने के चलते हुआ. ऑपरेश्नल लेवल पर EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 224 परसेंट बढ़कर 155 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 47.9 करोड़ था. पहली तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 10.5 परसेंट रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3.6 परसेंट से अधिक है.
ये भी पढ़ें:
क्या भूख लगते ही ऑनलाइन मंगाते हैं खाना? इस दिन से Swiggy, Zomato से ऑर्डर करना पड़ सकता है महंगा