
Ayurvedic Bathing Tips: आयुर्वेद के अनुसार नहाते समय सबसे पहले पैरों पर पानी डालना चाहिए. इससे शरीर का टेंपरेचर सही रहता है और अचानक ठंडक महसूस नहीं होती है. सही तरीके से नहाएंगे तो शरीर को ज्यादा फायदा मिलेगा.

हाइलाइट्स
- आयुर्वेद के अनुसार नहाते समय सबसे पहले पैरों पर पानी डालना चाहिए.
- सिर पर अचानक ठंडा पानी डालने से ब्रेन पर नकारात्मक असर पड़ता है.
- सही तरीके से नहाने से ब्लड फ्लो सुधरता है और मानसिक शांति मिलती है.
Best Way To Take Bath: स्वस्थ रहने के लिए सभी लोगों को रोज नहाना चाहिए. नहाने से हमारा शरीर साफ हो जाता है और लोगों को नई ताजगी महसूस होती है. आयुर्वेद के अनुसार नहाना एक आध्यात्मिक और शारीरिक संतुलन स्थापित करने वाला दैनिक कर्म है. प्रतिदिन स्नान को स्वास्थ्य, मानसिक शांति और ऊर्जा संतुलन के लिए बेहद जरूरी माना गया है. सही तरीके से नहाने से शरीर के दोषों को संतुलित किया जा सकता है और दिनभर पॉजिटिव रहा जा सकता है. नहाते वक्त अधिकतर लोग सबसे पहले अपने सिर पर पानी डालते हैं, लेकिन आयुर्वेद में इसे गलत तरीका माना गया है.
आयुर्वेद कहता है कि सिर पर सबसे अंत में पानी डालना चाहिए. सिर शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है, जहां ब्रेन होता है. अगर सीधे सिर पर ठंडा पानी डाला जाए तो इससे तंत्रिका तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और कई बार सिरदर्द या चक्कर जैसी समस्या हो सकती है. गर्मियों में सिर पर पानी डालने से पहले शरीर को ठंडक देने की सलाह दी जाती है. अगर आप गर्म पानी से स्नान कर रहे हैं, तो सिर को छोड़कर पहले शरीर के अन्य अंगों पर पानी डालना बेहतर होता है. आयुर्वेद में यह स्पष्ट कहा गया है कि सिर पर गर्म पानी डालना मस्तिष्क और बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है और बाल झड़ने या समय से पहले सफेद होने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.