Beauty Tips For winter: सर्दियों के मौसम में त्वचा का रुखा हो जाना बेहद आम है. हाथ-पैर से लेकर चेहरे की स्किन की ग्लो चली जाती है और हमारी स्किन मुरझा जाती है. लेकिन घरेलू तरीके से इस समस्या से बचा जा सकता है. ब्यूटीशियन कोमल कुमारी ने कई घरेलू नुस्खे बताए हैं.
कोमल कुमारी ने बताया कि सर्दियों में स्किन सबसे ज्यादा रात में ड्राई होती है, इसलिए सोने से पहले नारियल तेल से हल्की मालिश कर लेना सबसे सही रहता है. नारियल तेल स्किन में जल्दी अवशोषित हो जाता है और पूरी रात स्किन को मॉइस्चराइज रखता है. इसे चेहरे, हाथ और पैरों पर बराबर मात्रा में लगा लें, सुबह उठकर स्किन बिल्कुल नरम महसूस होने लगेगा.

चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए हफ्ते में दो बार दूध और शहद का पैक लगा सकती हैं. कोमल ने बताया कि इसके लिए एक चम्मच कच्चे दूध में आधा चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें. करीब पंद्रह मिनट के बाद इसे धो लें, इससे स्किन में नमी आती है और चेहरे की रूखापन तुरंत कम होता है. यह पैक विंटर में नेचुरल ग्लो भी देता है.

कोमल ने बताया कि सर्दियों में हाथ और पैरों की ड्राईनेस दूर करने के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल सबसे अच्छा उपाय है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे रोज रात को सोने से पहले लगा लें. यह स्किन को मुलायम बनाता है और फटी उंगलियों या एड़ियों में भी बहुत आराम देता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सर्दियों में स्किन पर डेड सेल्स जल्दी जमा हो जाते हैं, इसलिए ओटमील और दूध का हल्का स्क्रब बनाकर स्नान से पहले इस्तेमाल करना बेहद फायदा पहुंचाता है. इससे स्किन साफ भी होती है और मॉइस्चर भी बनी रहती है. यह शरीर की ड्राईनेस को काफी हद तक कम करता है.

कोमल ने कहा कि सर्दियों में एड़ियां फटने लगती हैं. इसलिए हल्का गुनगुना सरसों का तेल पैरों पर लगाकर 5 मिनट मालिश करें. इसके बाद सूती मोजे पहन कर रखें. इससे एड़ियां मुलायम होती हैं और फटना काफी कम हो जाता है.

कोमल कुमारी ने बताया कि सर्दियों में चेहरे की रूखी और खिंची हुई स्किन के लिए दही सबसे आसान घरेलू उपाय है. इसके लिए दही में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगा लें. इससे स्किन में तुरंत नमी आती है और ठंड की वजह से होने वाली सफेदी और लाइनें कम हो जाती हैं.


