Body Molecular Mail: सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपके शरीर के अंदर की सभी कोशिकाएं एक-दूसरे बात करती हैं. ये कैसे संभव होता है,पूरा प्रोसेस क्या है, हाल ही में वैज्ञानिकों ने इसकी खोज की है.
बेकर हार्ट और डायबिटीज इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डेविड डब्ल्यू. ग्रीनिंग और डॉक्टर एलिन राय ने खून में मौजूद extracellular vesicles (EVs) नाम के नैनो साइज के इन पैकेट्स का पूरा नक्शा बनाया है. ये छोटे पैकेट हर बार आपके शरीर के बारे में जानकारी देते हैं-जैसे कि कोई चिट्ठी.
खून से अलग करना था मुश्किल
वैज्ञानिकों के लिए इन पैकेट्स को खून से अलग करना बहुत मुश्किल था क्योंकि खून में बहुत सारी दूसरी चीजें भी होती हैं, जैसे कोलेस्ट्रोल और एंटीबॉडी, लेकिन अब नए तरीके से ये संभव हो पाया है. उन्होंने 182 प्रोटीन और 52 लिपिड खोजे जो इन पैकेट्स को बनाते हैं.
जानलेवा बीमारी का पता लगाना होगा आसान
यह खोज डॉक्टरों के लिए बहुत मददगार होगी. उन्होंने पहले ही कुछ पैकेट्स के निशान खोज लिए हैं जो दिल की बीमारी की जल्दी पहचान कर सकते हैं. इसका मतलब है कि भविष्य में हम आसानी से ब्लड टेस्ट से बीमारी का पता लगा सकेंगे. डॉक्टर ने कहा, “अब हम समझ सकते हैं कि हमारी कोशिकाएं एक-दूसरे से कैसे बात करती हैं और ये जानने से बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी.”
यहां देख सकते हैं पूरी डिटेल
वैज्ञानिकों ने एक खास वेबसाइट बनाई है जिसका नाम है EVMap, जहां कोई भी व्यक्ति इन पैकेट्स की जानकारी देख सकता है. इससे उन्हें पता चलता है कि शरीर के अलग-अलग हिस्से कैसे काम कर रहे हैं.
About the Author

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर News18 Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें


