
Aloe Vera Benefits: बरसात का मौसम जहां हरियाली और ठंडक लेकर आता है. वहीं नमी के कारण त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में एलोवेरा एक कारगर घरेलू उपाय साबित हो सकता है.

बरसात के मौसम में चेहरे पर मुंहासे, दाने और संक्रमण की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में एलोवेरा का ताजा जेल त्वचा पर लगाने से आराम मिलता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं और दाग-धब्बों को कम करते हैं. चेहरे पर निखार लाने के लिए इसका नियमित उपयोग बेहद लाभकारी होता है.

नमी के कारण बाल झड़ना और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. एलोवेरा जेल को नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं और डैंड्रफ से राहत मिलती है. यह स्कैल्प को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को भी बेहतर करता है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह नुस्खा खूब अपनाया जाता है.

बरसात के समय पेट की गड़बड़ी आम समस्या होती है. ऐसे में एलोवेरा का जूस पीना पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है. यह आंतों की सफाई करता है और गैस, कब्ज जैसी समस्याओं में राहत देता है. इसका सेवन खाली पेट सुबह करना अधिक लाभकारी माना जाता है.

बरसात के मौसम में सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण का खतरा बना रहता है. एलोवेरा का सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह शरीर में ठंडक बनाए रखता है और आंतरिक सूजन को भी कम करता है. इसे आयुर्वेद में प्राकृतिक इम्यूनिटी बूस्टर माना गया है.

गर्मियों की तरह बरसात में भी शरीर में गर्मी बढ़ने की समस्या होती है. एलोवेरा का सेवन शरीर की भीतरी गर्मी को शांत करता है. इसके सेवन से लिवर और किडनी को भी लाभ मिलता है. ठंडक पहुंचाने वाले इसके गुण हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं.

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो कम देखरेख में भी गमले या आंगन में आसानी से उग जाता है. गांव-घरों में इसे अक्सर औषधीय पौधे के रूप में लगाया जाता है. इसकी पत्तियों से जेल निकालना आसान होता है और हर मौसम में इसका इस्तेमाल संभव होता है. यह एक प्राकृतिक घरेलू औषधि की तरह कार्य करता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.