Moringa Powder Benefit : आधुनिक जीवनशैली में कमजोर इम्युनिटी और इंफ्लेमेशन से बीमारियां बढ़ रही हैं. डॉ योगेश कुमार के अनुसार मोरिंगा पाउडर आयुर्वेद का सुपरफूड है जो शरीर को मजबूत बनाता है.
आधुनिकता की बढ़ती जीवनशैली में हमारे चारों तरफ छोटी-बड़ी बीमारियों का बढ़ता खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे एक बड़ा कारण है, पुअर न्यूट्रिशन, कमजोर होती इम्यूनिटी और शरीर में बढ़ती इंफ्लेमेशन. जब हम अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते, तो साधारण सर्दी से लेकर क्रॉनिक बीमारियां तक तेजी से घेर लेती हैं. ऐसे में प्रकृति ने हमें ऐसे इनको वरदान दिए हैं, जो बीमारियों में बहुत कारगर है. इनमें से एक है मोरिंगा यानी सहजन, यह प्रकृति का अनमोल उपहार दिया है.

आयुर्वेदिक डॉक्टर योगेश कुमार बताते हैं कि अनहेल्दी डाइट और खराब जीवनशैली के कारण शरीर में इन्फ्लेमेशन (सूजन) का स्तर बढ़ जाता है, जो क्रोनिक बीमारियों की जड़ है. साथ ही, कमजोर इम्युनिटी शरीर को वायरस और बैक्टीरिया का आसान शिकार बना देती है. इसका सीधा असर हमारे अंगों जैसे लिवर, किडनी और हृदय पर पड़ता है, जो ठीक से काम नहीं कर पाते. यह स्थिति शरीर को गंभीर बीमारियों को भी न्योता देती है.

सहजन का पाउडर है प्रकृति का पॉवरहाउस: डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि इन शरीर की कई बीमारियों से निपटने के लिए आयुर्वेद में सदियों से मोरिंगा के पेड़ का उपयोग किया जा रहा है. इसकी पत्तियों से बना मोरिंगा पाउडर पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें विटामिन A, C, E, पोटेशियम और आयरन जैसे 90 से अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह पाउडर शरीर को अंदर से मजबूत बनाने और उसकी कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने का काम करता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इम्युनिटी बूस्टर और इन्फ्लेमेशन रोधी: आयुर्वेदिक डॉ योगेश कुमार ने बताया कि मोरिंगा पाउडर अपने शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है. यह शरीर में छिपी सूजन को कम करके दर्द और बीमारियों के मूल कारण पर वार करता है. साथ ही, यह इम्युनिटी को मजबूत बनाकर शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देता है. इसके नियमित सेवन से व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ने से बच सकता है.

वाइटल ऑर्गन्स को मिलती है मजबूती: इसके अलावा मोरिंगा पाउडर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह शरीर के आंतरिक अंगों के कार्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह लिवर को डिटॉक्सीफाई करता है, किडनी की सेहत को सुधारता है और हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक होता है. जब ये अंग सही ढंग से काम करने लगते हैं, तो पूरा शरीर स्वास्थ्य रहता है.

आयुर्वेद का सुपरफूड है सहजन: आयुर्वेदिक डॉ योगेश कुमार ने बताया कि बीमारियों के इस दौर में मोरिंगा पाउडर एक सुरक्षा कवच की तरह काम कर सकता है. यह आयुर्वेद का एक ऐसा सुपरफूड है जो न सिर्फ सस्ता और आसानी से उपलब्ध है, बल्कि इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. रोजाना सिर्फ एक चम्मच मोरिंगा पाउडर का सेवन बेहतर पोषण, मजबूत इम्युनिटी औरसंपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ाता हैं तो प्रकृति के इस अनमोल उपहार को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करे.


