
Jharkhand Panchayat Health Center: झारखंड के 949 पंचायतों में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं. वहीं, 15वें वित्त आयोग ने 2024-25 और 2025-26 के लिए 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी है.
- झारखंड में 1117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनेंगे.
- 949 पंचायतों में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है.
- प्रत्येक उपकेंद्र का निर्माण 55.50 लाख रुपये में होगा.
रांची : झारखंड में आज भी ऐसी कई पंचायत और गांव हैं. जहां पर एक भी हेल्थ सेंटर नहीं है. ऐसे में गांव के लोगों को कई बार स्ट्रेचर पर 2-3 किलोमीटर ढोकर मरीज को शहर ले जाते देखा जाता है. इस तरह के फोटोज भी आए दिन देखने को मिलती रहती है, लेकिन अब झारखंड के सुदूरवर्ती गांव और पंचायत में हेल्थ हब खोले जाएंगे, जिसके लिए विभाग से स्वीकृति भी मिल चुकी है.
1 उपकेंद्र के निर्माण में खर्च होंगे 55.50 लाख
949 पंचायतों में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं
ऐसे में इस डेटा को देखते हुए 15वें वित्त आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए कुल 1,095 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की. इसके अलावा कुल 22 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण भी किया जाना है. इस तरह कुल 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी गई.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.