
Mustard Oil for Hair Care: पुराने जमाने से सरसों का तेल बालों में लगाया जा रहा है. कई लोग इसे बालों के लिए अच्छा मानते हैं, जबकि कुछ लोग इसे नुकसानदायक मानते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे सही तरीके से ल…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सरसों का तेल बालों को मजबूती देने और डैंड्रफ कम करने में मदद कर सकता है.
- सेंसिटिव स्कैल्प वालों को सरसों का तेल यूज करने से एलर्जी या जलन हो सकती है.
- इसे हफ्ते में 1-2 बार हल्के हाथों से मसाज करके रातभर छोड़ना फायदेमंद होता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सरसों के तेल में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों की जड़ों में ब्लड फ्लो को बढ़ाते हैं. इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल झड़ना कम होते हैं. सरसों का तेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या भी कम हो सकती है. नियमित मसाज से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल घने दिखते हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए सरसों का तेल नुकसानदायक भी हो सकता है. इसकी तासीर गर्म होती है, इसलिए सेंसिटिव स्कैल्प वाले लोगों को जलन या रैशेज की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को स्किन एलर्जी या एक्जिमा जैसी समस्या है, उन्हें इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
अब सवाल है कि बालों में सरसों का तेल लगाना चाहिए या नहीं? जानकारों की मानें तो अगर आपकी स्किन और स्कैल्प सामान्य है और आपको सरसों के तेल से कोई एलर्जी नहीं है, तो यह बालों के लिए एक बेहतरीन देसी उपाय हो सकता है. अगर आपको गर्म तासीर से दिक्कत है या स्किन सेंसिटिव है, तो किसी दूसरे हल्के तेल का चुनाव करना बेहतर रहेगा. सही जानकारी और सावधानी के साथ इसका इस्तेमाल करें, तभी मिलेगा पूरा फायदा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.