
How long do water cooler filters last: कूलर का पानी अगर नियमित अंतराल पर नहीं बदलेंगे तो डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा रहेगा. जानिए इसे साफ करने का सही तरीका.

कैस पनपते हैं लार्वा
पहले यह जान लेते हैं कि बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा कूलर तक पहुंचते कैसे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज ने कूलर के पानी से होने वाली बीमारियों पर एक अध्ययन किया. अध्ययन में पाया गया कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के जितने भी मामले आते हैं, उनमें आधे मामलों की वजह कूलर का पानी है. परंपरागत कूलर का वाटर टैंक खुला होता है जिसमें हर तरफ से मच्छर घुस जाता है. जमा हो चुके पानी में ब्रीडिंग करना मच्छरों के लिए बेहद अनुकूल है. यहीं से एडीज मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया फैलाते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज ने लोगों को सलाह दी है एक सप्ताह के अंदर हर हाल में कूलर का पानी बदल देना चाहिए. एनआईसीडी के मुताबिक मानसून का महीना मच्छरों के ब्रिडिंग के लिए सबसे अनुकूल होता है.ऐसे में इस समय आप सप्ताह में दो बार बदलते हैं तो यह और अच्छा है. अध्ययन में यह भी पाया गया कि परंपरागत कूलर के डिजाइन में गंभीर खामी है. इसमें वाटर टैंक खुले रहते हैं जिनकी वजह से लार्वा पनपने का चांस ज्यादा रहता है. इसलिए इसकी जगह बंद वाटर कंटेनर वाले कूलर लेने की सलाह दी.
सफाई भी जरूरी
हालांकि सिर्फ पानी बदलने से काम नहीं चलेगा. आपको कूलर को रेगुलर बेसिस पर साफ भी करना होगा.बरसात के मौसम में जब बारिश होने लगती है तो लोग कूलर को बंद भी कर देते हैं. जब यह बंद रहता है तो लार्वा के पनपने का खतरा और ज्यादा हो जाता है. इसलिए इस स्थिति में रेगुलर सफाई करने की जरूरत है. कूलर को साफ करने के लिए आप कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप मिट्टी के तेल के साफ कर सकते हैं. इसके अलावा नींबू के रस में सिरके मिलाकर साफ किया जा सकता है. डिटरजेंट, विनेगर, लुब्रिकेंट ऑयल आदि से भी साफ किया जा सकता है.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.