
Health Tips And Trick: क्रॉसुला, जिसे लकी प्लांट भी कहते हैं, औषधीय गुणों से भरपूर है. आयुर्वेद में इसका उपयोग त्वचा के घाव, पेट की समस्याओं में होता है. धार्मिक मान्यताओं में इसे समृद्धि का प्रतीक माना गया है.
- क्रॉसुला को लकी प्लांट भी कहते हैं.
- यह पौधा स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए उपयोगी है.
- मानसून में क्रॉसुला लगाना सबसे उपयुक्त समय है.
लोग प्रायः इसे सजावटी पौधे के रूप में घरों और ऑफिस में लगाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि यह आयुर्वेद में भी औषधीय पौधा माना गया है. इसकी पत्तियां मोटी और रस से भरी होती हैं, जो इसे अन्य पौधों से अलग बनाती हैं. मान्यता है कि जहां यह पौधा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. यही वजह है कि यह पौधा न केवल प्राकृतिक उपचार का साधन है, बल्कि धार्मिक मान्यताओं से भी जुड़ा है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह के अनुसार, क्रॉसुला में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं. इसके पत्तों का रस त्वचा के घाव, जलन और संक्रमण को ठीक करने में सहायक होता है. इसे पेट की समस्याओं, जैसे गैस, अल्सर और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पौधे का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में सालों से किया जा रहा है.
धार्मिक मान्यताओं में भी है विशेष स्थान
पंडित दीपक शर्मा बताते हैं कि क्रॉसुला को वास्तु और फेंगशुई में समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसकी गोल पत्तियां सिक्कों का प्रतीक मानी जाती हैं, जो घर में धन और सौभाग्य को आकर्षित करती हैं. इसे घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार के पास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. नए व्यवसाय या गृह प्रवेश जैसे शुभ अवसरों पर इस पौधे को उपहार देना भी शुभ माना जाता है. यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक वातावरण तैयार करता है.
मानसून में होता है रोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय
गार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार के अनुसार, मानसून का समय क्रॉसुला लगाने के लिए सबसे उपयुक्त होता है. इसे जमीन या गमले दोनों में लगाया जा सकता है. यह पौधा ऊंचाई पर रखने पर बेल की तरह फैलता है और उसकी टहनियां फैलते हुए सुंदरता को बढ़ा देती हैं. इसकी पत्तियां अन्य पौधों की तुलना में अधिक मोटी होती हैं, जिनमें पर्याप्त मात्रा में रस होता है. यह न केवल घर को सजाता है, बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.