
Malasana Walk Benefits: मलासन वॉक पेट को साफ रखने और शरीर को तंदुरुस्त बनाने में मदद करता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है, कब्ज, गैस और अपच दूर करता है. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी लाभकारी है.

हाइलाइट्स
- मलासन वॉक पेट साफ रखता है और सेहत सुधारता है.
- यह कब्ज, गैस और अपच की समस्या दूर करता है.
- मलासन वॉक रीढ़ और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है.
मलासन वॉक कैसे प्रभावी
मलासन के सेहत लाभ
– मलासन करने के कई फायदे हैं. मलासन से पेट की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जिससे कब्ज, गैस और अपच की समस्या दूर होती है. यह आंतों को सक्रिय करता है और मल त्याग को आसान बनाता है. कूल्हों और टखनों को लचीला बनाता है. जोड़ों का दर्द कम होता है. मलासन वॉक रीढ़ और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है, जिससे पीठ दर्द में राहत मिलती है. यह आसन शरीर और दिमाग को शांत करता है, जिससे मानसिक तनाव और चिंता में कमी आती है. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी मलासन लाभकारी है. पेल्विक मांसपेशियों को मजबूत करता है, जो प्रसव को आसान बना सकता है.
– हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट मलासन करने से पहले कुछ सावधानियां रखने को कहते हैं. मलासन करते समय घुटनों या पीठ में दर्द होने पर जबरदस्ती न करें. अगर आपको घुटनों या कूल्हों की सर्जरी हुई है, तो डॉक्टर की सलाह लें. शुरुआत में कम समय करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं. इसे करने से पहले गलत मुद्रा से बचें और रीढ़ को सीधा रखें और सांस लेते रहें. वहीं, प्रेग्नेंट महिलाओं को योग प्रशिक्षक की देखरेख में मलासन करना चाहिए.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.