Harmanpreet Kaur: विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बनीं हैं। हाल में ही उनके नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। जब से हरमनप्रीत कौर की टीम ने विश्व कप जीता है, तब से लगभग हर खिलाड़ी चर्चा में बनी हुई हैं। विश्व विजेता बनने के बाद सबसे अधिक कप्तान हरमनप्रीत कौर चर्चा में हैं। इस बीच कौर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।
हरमनप्रीत कौर पंजाब नेशनल बैंक की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर हैं। यह पल हम महिला के लिए ऐतिहासिक था। इस खास मौके पर कौर को PNB की तरफ से उनके नाम और नंबर वाली एक फ्रेम की हुई PNB जर्सी भी भेंट की गई है।
पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बनते ही हरमनप्रीत कौर ने PNB के 4 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। जी हां, इस खास मौके पर उन्होंने RuPay मेटल क्रेडिट कार्ड Luxura के अलावा PNB One 2.0, Digi Surya Ghar, और IIBX पोर्टल पर PNB की ऑनबोर्डिंग को लॉन्च किया। इस खास मौके पर PNB बैंक के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए कौर को बधाई दी।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते 2 नवम्बर, 2025 को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस जीत पर देश के हर कोने से उनको और भारतीय टीम को बधाई मिली थी। जीत के बाद टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।


