<p>हाल ही मैं एक फिल्म आयी हैं Gustaakh Ishq तो दोस्तों फिल्मे सिर्फ फिल्मे नहीं होतीं , वो जजबात होती हैं, एहसास होती हैं, जो आपके साथ ठहर जाती हैं. Gustaakh Ishq भी ऐसी ही एक खूबसूरत फिल्म है. जिस तरह Manish Malhotra प्यार से हर Dress का हर हिस्सा सजाते हैं, उसी बारीकी और खूबसुरती से उन्होंने इस फिल्म को Produce किया है. कहानी Vibhu Puri ने लिखी है, निर्देशन Vishal Bhardwaj का है, संगीत उनका है और गीत गुलज़ार साहब के यानी फिल्म अपने आप में एक कविता बन जाती है, जिसके साथ आप बस चलते चले जाते हैं . यह फिल्म एक खास Audience Target के लिए है , जो Cinema में Emotion ढूंढते हैं. हो सकता है आज की Gen Z इससे न जुड़ पाए, लेकिन यही असली Cinema है . कहानी एक शायर और एक Publisher के रिश्ते पर टिकी है , जहा शायरी मोहब्बत सिखाती है और Writing इश्क . Naseeruddin Shah Screen पर हमेशा की तरह जादुई लगे . Vijay Varma ने अपने Career का सबसे बेहतरीन अभिनय किया है , ये किरदार उन पर पूरी तरह Suit करता हैं , Fatima Sana Shaikh खूबसूरत लगी , और Sharib Hashmi एक बार फिर दिल जीत लेते हैं . हमारी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार Rating. अगर आप अच्छे, soulful और poetic सिनेमा के शौकीन हैं, तो Gustaakh Ishq जरूर देखे .</p>


