
Gold Prices Today: वैश्विक बाजार में तेजी के बीच पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में लगातार नरमी देखी जा रही है. एक जुलाई 2025 यानी आज सोने के दाम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, और कल जिस भाव पर बिक रहा था लगभग उसी दर पर आज भी कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट सोना बुलियन मार्केट में प्रति 10 ग्राम 97500 रुपये के भाव से बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,300 पर बिक रहा है. इसी तरह से आज चांदी का भाव प्रति किलो 1,07,700 रुपये है.
आपके शहर में सोने-चांदी की भाव-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना आज 89440 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,560 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये के भाव से बिक रहा है. इसी तरह से, मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये पर बिक रहा है.
कोलकता, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में 22 कैरेट सोना 89,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 97,560 रुपये का है. जबकि, आटी सिटी बेंगलुरू और पटना में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
रोजाना आधार पर तय रेट
सोने और चांदी के दाम में पिछले करीब दस दिनों में लगातार कमी देखने को मिली है. इसके दाम रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं, जिसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार है, जैसे- डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्यों में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल, इंपोर्ट ड्यूटी. इसके अलावा, वैश्विक बाजार में हलचल का भी सोना के ऊपर सीधा असर पड़ता है. अगर ज्यादा अशांति रहती है तो निवेशक शेयर बाजार से दूरी बनाकर सुरक्षित निवेश सोने-चांदी में ही पैसा लगाना पसंद करते हैं.
भारत में सोने की सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास अहमियत भी है. शादी से लेकर पर्व-त्योहार में सोने और चांदी का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, सोना ने चाहे कितनी भी महंगाई हो, खुद को बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.